Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNetflix यूजर्स को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका, कंपनी बढ़ाने...

Netflix यूजर्स को लग सकता है 440 वोल्ट का झटका, कंपनी बढ़ाने जा रही है प्लान्स की कीमत!


Image Source : फाइल फोटो
रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स अपने सभी प्लान्स की कीमतों को बढ़ा सकती है।

Netflix subscription plan Price: अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं और इसके लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए थोड़ी बुरी खबर है। आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स यूजर्स की जेब पर अधिक बोझ पड़ सकता है और स्ट्रीमिंग के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। कंपनी अपने प्लान्स के रेट को बढ़ाने की योजना बना रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अभी भारत में इसे लागू नहीं किया जाएगा। 

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ग्लोबली अपने मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। लेकिन भारतीय यूजर्स के लिए राहत की खबर यह है कि इसकी शुरुआत कंपनी यनाइटेड स्टेट और कनाडा से करेगी। अगर योजना सही रही तो बाद में इसे भारत समेत दूसरे देशों में लागू किया जा सकता है। 

नेटफ्लिक्स की तरफ से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में कितने रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी इस बारे में रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है। न ही इस बात का खुलासा किया गया है कि कंपनी कब से नई प्राइसिंग को लागू करेगी। 

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्सल ने पिछले साल ही अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। पिछले कुछ महीनों में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए हैं। कुछ महीनों पहले ही नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा को बंद कर दिया था। अगर कोई यूजर अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के पासवर्ड को शेयर करना चाहता है तो उसे 7.99 डॉलर का भुगतान करना होगा। 

यह भी पढ़ें- OnePlus 11R 5G Solar Red में मिलेगी 18GB की रैम, 50 ऐप्स ओपन होने पर भी नहीं होगा हैंग





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments