Home National New Year की बुरी खबर: राजस्थान में आधी रात को भिड़े कार और ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

New Year की बुरी खबर: राजस्थान में आधी रात को भिड़े कार और ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

0
New Year की बुरी खबर: राजस्थान में आधी रात को भिड़े कार और ट्रक, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

[ad_1]

हाइलाइट्स

हनुमानगढ़ के पल्लू थाना इलाके में हुआ हादसा
हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे
हादसे के शिकार हुए लोगों की कार ईंटों से भरे ट्रक से टकरा गई थी

हनुमानगढ़. न्यू ईयर (New Year) पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बुरी खबर सामने आई है. हनुमानगढ़ जिले में नए साल की रात को हुए भीषण सड़क हादसे (Fatal Road Accident) में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस और राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को बीकानेर रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आज परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस के अनुसार हादसा हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना इलाके में देर रात को बिसरासर गांव में हुआ. यहां देर रात करीब एक ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पल्लू पुलिस वहां पहुंची. बाद में पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को पल्लू चिकित्सालय पहुंचाया. वहां दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया. एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया और उसका चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रक ईंटों से भरा हुआ था
पल्लू पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. कार सवार लोग उसमें फंसकर रह गए थे. पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से उनको बाहर निकाला. हादसे के शिकार हुए सभी लोग बिसरासर गांव के ही रहने वाले थे. वे देर रात को अपनी कार से पल्लू से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार की ईंटों से भरे ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया और ईंटें सड़क पर बिखर गई.

नए साल पर बिसरासर गांव में पसरा मातम
वहीं कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे के बाद कुछ समय के लिए वहां ट्रैफिक भी जाम हो गया. नए साल की रात को एक ही गांव के पांच लोगों की मौतें होने के कारण बिसरासर में मातम पसर गया. गांव में जिस किसी ने भी दुर्घटना के बारे में सुना तो वह सन्न रह गया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Big accident, Crime News, Hanumangarh news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link