Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife StyleNew Year 2023 Resolutions: बच्चों के लिए क्या होना चाहिए न्यू ईयर...

New Year 2023 Resolutions: बच्चों के लिए क्या होना चाहिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन? ये रहे आइडियाज


हाइलाइट्स

बच्चों को न्यू ईयर रेजोल्यूशन को पूरा करने की अहमियत एक फन एक्टिविटी के तौर पर समझाएं.
नए साल में बीते साल की खराब आदतों को पीछे छोड़कर अच्छी आदतें सीखें.

New Year resolution ideas for kids: नए साल का सबसे पहला दिन सभी के लिए बेहद खास और एक्साइटिंग होता है, जिसकी तैयारियां अब हर जगह जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. हर कोई अपने-अपने स्तर पर बीते साल की सारी खास चीजों को याद कर अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सीखता है और आने वाले सालों में कुछ नया और अच्छा करने के लिए खुद को तैयार करता है. इसलिए अधिकतर लोग एक बेहतर शुरुआत के लिए अलग-अलग न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाते हैं, जो पूरे साल आपको मोटिवेट करते हैं. न्यू ईयर रेजोल्यूशन केवल बड़ों के लिए ही नही बच्चों के लिए भी बहुत उपयोगी होता है.

न्यू ईयर रेजोल्यूशन से उन्हें उनके बारे में सोचने और समझने का मौका मिलता है और वे एक अच्छी आदत सीखते हैं. इस न्यू ईयर पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ मिलकर न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाने में मदद कर सकते हैं. आइए बच्चों के लिए कुछ शानदार न्यू ईयर रेजोल्यूशन आइडियाज जानते हैं,

बच्चों के न्यू ईयर रेजोल्यूशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें 

– बच्चों को न्यू ईयर रेजोल्यूशन तैयार करवाने और इसकी अहमियत समझाने के लिए पैरेंट्स इसे एक फन एक्टिविटी के तौर पर बच्चों को सीखा सकते हैं. न्यू ईयर पर उन्हें एक नई डायरी या कॉपी गिफ्ट करें और अपने साथ बैठाकर उन्हें प्यार से सारी चीजें समझाएं.
– सबसे पहले बच्चों को उनकी डायरी में कुछ चीजें सोचकर लिखने के लिए कहें जिन्हें वे आने वाले साल में प्राप्त करना चाहते हैं और उन्हें इन सभी चीजों के विषय में सारी जरूरी जानकारी समझकर गाइड करें.
– बच्चों को न्यू ईयर रेजोल्यूशन बनाने और उन्हें पूरा करने की अहमियत समझाएं और उनके सभी प्लांस को पूरा करने के लिए उन्हें प्रेरित करें.

बच्चों के लिए शानदार न्यू ईयर रेजोल्यूशन आइडियाज 

न्यू ईयर रेजोल्यूशन में पुराने साल की खराब आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को ग्रहण करने की कोशिश करनी चाहिए.
– जंक फूड, सॉफ्ट ड्रिंक्स, चॉकलेट और बाहर का खाना छोड़कर हर रोज डाइट में सब्जियां दूध और फलों को शामिल करें.
– वीडियो गेम्स, फोन, टीवी और इंटरनेट का इस्तेमाल सीमित करेंगे और ज्यादा से ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी और एक्सरसाइज पर ध्यान देंगे.
– अपने से छोटो को प्यार और बड़ों का सम्मान करेंगे. कभी भी दूसरे लोगों से कोई गलत व्यवहार नहीं करेंगे और अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे.
– हर रोज रात को सोने से पहले अध्ययन करेंगे और पूरे दिन की अच्छी और बुरी सभी घटनाओं को डायरी के एक पेज पर लिखने का अभ्यास करेंगे, ऐसा करने से लिखने और पढ़ने की आदत बनती है और काफी चीजें सीखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें: अगर छात्रों में बढ़ाना चाहते हैं इंटरपर्सनल स्किल तो इन टिप्स को आज से ही करें फॉलो
ये भी पढ़ें: आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी? इस तरीके से छुड़वाएं उसकी ये आदत

Tags: Happy new year, Lifestyle, New year, New Year Celebration, Parenting



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments