Home Life Style New Year 2024 Advance Wishes: अपनों को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर विश करने के लिए भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश

New Year 2024 Advance Wishes: अपनों को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर विश करने के लिए भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश

0
New Year 2024  Advance Wishes: अपनों को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर विश करने के लिए भेजें ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Happy New Year 2024 Advance Wishes in Hindi: नया साल भले ही 1 जनवरी को मनाया जाता हो, लेकिन दुनियाभर में इसके जश्न की तैयारियां बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। बस कुछ ही दिनों में लोग जाते हुए साल को अलविदा कहते हुए नए साल 2024 का स्वागत बेहद उत्साह और खुशी के साथ करने वाले हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एडवांस में सोशल मीडिया की मदद से नव वर्ष 2024 के हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन एडवांस भेजना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट न्यू ईयर 2024 शुभकामना संदेश आपकी मदद कर सकते हैं। 

अपनों को ‘हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस’ विश करने के लिए भेजें वर्ष 2024 के ये लेटेस्ट शुभकामना संदेश-

-अच्छे लोगो को हम दिल में रखते है,

उनकी खुशियों के लिए हर दर्द सहते है,

कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है

-जैसे जैसे नया साल खिलता जाए

आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए

नए साल की एडवांस में ढेरों शुभकामनाएं

-खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला। नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

-हर साल आता है

हर साल जाता है

इस साल आपको 

वो सब मिले 

जो आपका दिल चाहता है

नए साल की Advance में शुभकामनाएं

-आपके लिए नई सुबह सुहानी हो जाए, दुखों की बातें पुरानी हो जाएं। 

सारे जहान की खुशियां आपकी हो जाएं,

Happy New Year 2024 in advance.

-जो बीतना था वो बीत गया,

आने वाला नया साल है,

हमने तो कर दिया एडवांस में विश

क्या आपको हमारा ख्याल है.

-अब ना कोई आपकी लाइफ में बवाल हो,

हर दिन आपका बस खुशहाल हो,

ख़ूब चमके किस्मत आपकी

इतना अच्छा आपका आने वाला साल हो.

हैप्पी न्यू ईयर इन अडवांस

-तारीख़ बदल गई है,

मत बदल जाना आप,

आपको सब नया चाहिए,

मुझे वही पुराने आप.

हैप्पी न्यू ईयर इन अडवांस

[ad_2]

Source link