Home Life Style New Year Baby Names: नए साल पर आने वाला है नन्हा मेहमान? इस खूबसूरत बेबी नेम लिस्ट में से चुनें कोई प्यार सा नाम

New Year Baby Names: नए साल पर आने वाला है नन्हा मेहमान? इस खूबसूरत बेबी नेम लिस्ट में से चुनें कोई प्यार सा नाम

0
New Year Baby Names: नए साल पर आने वाला है नन्हा मेहमान? इस खूबसूरत बेबी नेम लिस्ट में से चुनें कोई प्यार सा नाम

[ad_1]

New Year Baby Names List: अगर नए साल पर आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है तो उसका स्वागत किसी अच्छे अर्थपूर्ण नाम से कीजिए। कहा जाता है कि बच्चे के नाम का असर जीवनभर उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है, उसी से बड़े होकर बच्चे की पहचान होती है।  ऐसे में जब नया साल हर व्यक्ति के लिए एक नया उत्साह और उम्मीद साथ लेकर आ रहा है तो आप भी अपने बच्चे का नाम चुनते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे को दिया हुआ आपका नाम, जीवन भर उसकी लाइफ में खुशियां बिखेरता रहे। आइए जानते हैं नए साल यानी साल 2024 जनवरी में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए कौन से नाम रहेंगे एकदम परफेक्ट। आइए एक नजर डाल लेते हैं जनवरी 2024 में जन्म लेने वाले बच्चों की क्यूट बेबी नेम लिस्ट पर।  

नए साल में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए स्पेशल नाम-

आद्विक- 

आद्विक हिंदू मूल का नाम है। आप अपने बेबी बॉय के लिए इस सुंदर नाम को चुन सकते हैं। आद्विक नाम का अर्थ होता है अनोखा। 

​रेयांश-

रेयांश भी हिंदू मूल का बेबी बॉय नेम है। अगर आपके बेटे का नाम ‘र’ अक्षर से निकला है, तो रेयांश नाम उसके लिए अच्छा हो सकता है। रेयांश नाम का मतलब होता है- सूरज की रोशनी की पहली किरण, विष्णु अंश। 

रिधान-

बेटे को दिया गया रिधान नाम भी सुनने में बेहद खूबसूरत लगता है। रिधान नाम का मतलब होता है खोजकर्ता। रिधान हिंदू मूल का नाम है।

शार्विल-

शार्विक एक हिंदू बेबी बॉय नेम है, जिसका अर्थ होता है भगवान कृष्ण। आध्‍यात्मिक लोग अपने बच्चे के लिए इस नाम को पसंद कर सकते हैं। 

शिवम-

शिवम नाम को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है। इस नाम का मतलब मतलब शुभ और भगवान शिव होता है।

श्रेयांश-

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई यूनिक नाम पसंद करना चाहते हैं तो श्रेयांश नाम को भी चुन सकते हैं। श्रेयांश नाम का मतलब यश दाता और लकी,अमीर । 

वियान-

बेबी बॉय के लिए आप वियान नाम को भी पसंद कर सकते हैं। वियान नाम का मतलब जीवन और ऊर्जा से भरा,जिंदा या जीवंत होता है। 

अनिका-

बेबी गर्ल के लिए अन‍िका नाम भी बेहद खूबसूरत और यूनिक लगता है। अनिका नाम का मतलब होता है सुंदर,दयावान और लावण्‍य। यह प्‍यारा-सा नाम आपकी बेटी पर खूब जचेगा।

अदविक-

अगर आपके बेटे का नाम ‘अ’ अक्षर से शुरू हुआ है, तो आप उसे अदविक नाम दे सकते हैं। अदविक नाम का मतलब होता है अनोखा और अनूठा। जो दूसरों से हटके या अलग हो,उसे अदविक कहते हैं।

अरण्‍य-

अरण्‍य बहुत ही यूनिक नाम है, जिसे आप अपने बेटे के लिए पसंद कर सकते हैं। अरण्‍य नाम का मतलब होता है वन, समृद्धि या उर्वरता।

भामिनी-

‘भ’ अक्षर से भूमि या भव्‍या नाम तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन भामिनी नाम बहुत कम लोगों ने ही रखा है। भामिनी नाम का मतलब होता है शोभायमान या सुंदर। अपनी बेबी गर्ल को आप भामिनी नाम दे सकते हैं।

दर्शित-

यदि आपके बेबी बॉय का नाम ‘द’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे दर्शित नाम दे सकते हैं। दर्शित नाम का मतलब होता है सम्‍मान देना। ये नाम देकर आप अपने बेटे को सम्‍मानपूर्ण जीवन दे सकते हैं।

लड़कों के लेटेस्ट बेबी नेम-

रिधान- जो संभावना से भरा हो, उत्सुक हो, नयी चीजों की खोज करने वाला व्यक्ति

शार्विक- भगवान कृष्ण का एक नाम, शिव और पवित्र

आरूष- तेजस्वी और प्रतिभा से भरपूर

कार्तिक- मुरूगन स्वामी का एक नाम, शिव के पुत्र कार्तिकेय, हिंदू कैलेंडर का एक शुभ माह

दिविज- आसमान से संबंधित, नभ का बेटा

इशिन- नेता, अग्रणी, जिसके आदेश का पालन सब करते हैं

निमय- प्राप्त होने वाली सुंदर वस्तु

तविश- साहसी, मजबूत

लड़कियों के लेटेस्ट बेबी नेम-

आरिका – जो सुंदर और आकर्षक हो

आर्ना -सम्पन्ना की देवी मां लक्ष्मी का एक नाम

चार्वी – मनोहर और सुंदर

इवा – जीवन, लम्बी उम्र

मायरा- सुंदर, प्यारी

निविथा – क्रिएटिविटी से भरपूर, सुंदर रचना

ओशी- ओजस्वी, दिव्य

रागी- प्यार दर्शाने वाली , दूसरों से प्रेम करने वाली

[ad_2]

Source link