Home Life Style New Year Jokes: जब पप्पू को पंडित ने दी इस समय टॉयलेट ना जाने की सलाह, पढ़ें मजेदार जोक्स

New Year Jokes: जब पप्पू को पंडित ने दी इस समय टॉयलेट ना जाने की सलाह, पढ़ें मजेदार जोक्स

0
New Year Jokes: जब पप्पू को पंडित ने दी इस समय टॉयलेट ना जाने की सलाह, पढ़ें मजेदार जोक्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

New Year Jokes In Hindi: अगर आप जवां दिखने के साथ स्वस्थ भी बने रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए। जल्द ही नया साल आने वाला है। ऐसे में आपके साथ आपके परिवार का भी मूड और सेहत अच्छी बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हें सोशल मीडिया पर वायरल पप्पू स्पेशल ये कुछ मजेदार चुटकुले। इन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

1-पप्पू गोलू से-पंडित कह रहा था कि 31 दिसंबर 2021 की रात 11:59 PM को Toilet मत जाना।

गोलू- क्यों भाई?

पप्पू- नहीं तो सीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे!! जनहित में जारी 😂😂😂😂

2-पप्पू- मेरी बीवी इतना मज़ाकिया कि क्या बताऊं।

गोलू- कैसे ?

पप्पू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन?

तो वो बोली “दूध वाला”

[ad_2]

Source link