[ad_1]
Winter travel destination: न्यू ईयर का प्लान फेल हो गया या बनाया ही नहीं था तो कोई बात नहीं. आप इस पूरे महीने न्यू ईयर मना सकते हैं यदि आप खूबसूरत ठंडी जगहों पर ट्रैवलिंग करें तो. सर्दियों में घूमने का अलग ही मजा है. गर्म कपड़ों और थोड़ा ऐहतियात के साथ जनवरी के महीने में जिन जगहों पर ट्रैवलिंग का प्लान किया जा सकता है, उनमें से टॉप 5 के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
लेह लद्दाख- जनवरी के महीने में लेह लद्दाख की खूबसूरती जन्नत से कम नहीं होती. जनवरी में लद्दाख अपनी ऊंची शानदार पर्वतों, हरी-भरी घाटियों, एकदम सन्न कर देने वाली घुमावदार सड़कों के लिए देखा जाना चाहिए. लद्दाख एकदम अलग तरह की संस्कृति और इतिहास को समेटे है. मगर बता दें कि यह जगह केवल सुंदर और सुकून भरी है, ऐसा नहीं है. बल्कि, यहां आपको एकदम हाई रिस्क जीवन की झलक भी मिलेगी. खासतौर से मैदानी इलाकों के मुकाबले, यहां जीवन दुरुह है. ऊंचाई पर कुछ सबसे खतरनाक सड़कों और कुछ सबसे जोखिम भरे ट्रैक हैं यहां. आपको अपने मजबूत दिल की परीक्षा लेनी हो तो जरूर जाइए. हेमिस, पंगोंग झील, त्सो मोरिरी झील, लेह शहर, नुब्रा घाटी का आनंद जरूर लें.
सर्दियों में घूमने जाएं लद्दाख
जम्मू कश्मीर: अगर अब तक आप जम्मू कश्मीर नहीं गए हैं तो इस महीने हो आइए. जम्मू और कश्मीर में स्थित गुलमर्ग एक हिल स्टेशन है जिसकी खूबसूरती को आपने कई बार बॉलीवुड में देखा होगा. साथ ही आप श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील, मुगल गार्डन, पहलगाम, भद्रवाह, पटनीटॉप देख सकते हैं. हजारों तीर्थयात्री वैष्णो देवी और अमरनाथ के पवित्र मंदिरों की भी यात्रा करते हैं, क्यों न आप भी कर आएं.
जनवरी का महीना जम्मू कश्मीर ट्रैवल के लिए मुफीद
सिक्किम: देश के नॉर्थ ईस्ट हिस्से की ओर जाना चाहें तो यूं तो सभी ‘सातों बहनें’ शानदार चुनाव हैं लेकिन सिक्किम की बात निराली है. बर्फ से ढके हुए पहाड़, जमी हुई झीलें और यहां तक कि बंजर भूमि की अपनी एक अजब सुंदरता है, कभी यहां दिखेंगे हरे घास के मैदान और कभी चमकदार सफेद बर्फ.
यहां कि चांगु झील के प्रति लोग काफी श्रद्धा रखते हैं. गुरुडोंगमर झील, रूमेट मोनेस्ट्री, गोल्डन गुंबद से सजी डू-ड्रुल चोर्टेन के लिए कहा जाता है कि जहां स्तूप खड़ा है, इस जमीन पर अतीत में बुरी आत्माओं का साया था. एक कहानी कहती है कि तिब्बत के एक बहुत प्रसिद्ध लामा ट्रुलशिग रिनपोछे ने 1946 में आत्माओं को दूर भगाने के लिए इस स्तूप का निर्माण कराया था. कंजूर की पवित्र किताबों, विभिन्न प्रकार के अवशेषों और दीवारों पर अंकित किए गए मंत्रों को देखना न भूलें.
क्यों न इस जनवरी सिक्किम घूमने जाएं
उत्तराखंड का औली: औली में अगर घूमने जाने का प्लान हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं. ज्यादातर पर्यटक नवंबर और फरवरी के बीच यहां आते हैं जब स्नो स्कीइंग खूब धूम धड़ाके से चल रही होती है. औली का मौसम वैसे ठंडा ही रहता है और इस दौरान तो इसके क्या कहने. औली घूमने के लिए 3 दिन काफी हैं वैसे तो आप लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते. औली शांत ढलानों और शानदार हिमालय पर्वत के ऐसे ऐसे सीनरी पेश करता है कि आप दीवाने हो जाएं. भारत में स्कीइंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बताया जाता है.
उत्तराखंड का औली स्कीइंग के लिए बेस्ट
तो अब देर किस बात की, क्यों न अपने ऑफिस में आज ही छुट्टी अप्लाई करें और घूमने का प्लान बना लें. ख़्वाजा मीर दर्द कह गए हैं कि सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ, जिन्दगानी कर रही तो ये जवानी फिर कहां… तो बनाइए घूमने का प्लान.
.
Tags: Life, Travel, Winter at peak
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 12:43 IST
[ad_2]
Source link