ऐप पर पढ़ें
AIIMS NExT mock test : एम्स दिल्ली नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) परीक्षा के लिए प्रैक्टिस टेस्ट ( मॉक टेस्ट) आयोजित करेगा। एम्स दिल्ली ने नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से इस परीक्षा के लिए एमबीबीएस फाइनल ईयर के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी next.aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई 2023 को होगा।
एग्जाम पैटर्न
एक ही दिन में दो पेपर होंगे। पहला पेपर 9 से 12 बजे तक तीन घंटे का होगा। जिसमें 120 एमसीक्यू टाइप प्रश्न होंगे। ये प्रश्न मेडिसिन व एलाइड विषयों, पीडियाट्रिक्स, ऑप्थेलमोलॉजी से होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा । गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
दूसरा पेपर साढ़े तीन घंटे का होगा जो कि ढाई बजे से साढ़े 6 बजे तक होगा। इसमें सर्जरी, एलाइज विषयों, ओब्सटेट्रिक्स, गायने आदि से 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा । गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
NEET, MBBS : NMC ने वापस लीं ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 की गाइडलाइंस
आवेदन के तीन चरण
– रजिस्ट्रेशन और बेसिक इंफोर्मेशन।
– एग्जाम यूनिक कोड (ईयूसी) जनरेट करना होगा।
– मॉक / प्रैक्टिस टेस्ट का एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें।
आवेदन
जनरल व ओबीसी – 2000 रुपये
एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – 1000 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं।
नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) शुरू होने के बाद एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। तीसरे जो छात्र विदेशों से मेडिकल की डिग्री लेकर आते हैं, उन्हें अभी अलग से एक टेस्ट ( FMGE – फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन ) पास करना होता है, लेकिन भविष्य में उन्हें भी नेक्स्ट में ही बैठना होगा। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को FMGE परीक्षा की जगह भारतीय एमबीबीएस छात्रों के साथ नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।