Home Education & Jobs NIA में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

NIA में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

0
NIA में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल्स

[ad_1]

NIA Recruitment 2023: मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का गठन किया गया था। इस एजेंसी को आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन के लिए भी जाना जाता है। एनआईए को ड्रग्स, मानव तस्करी, साइबर आतंकवाद, संगठित अपराध, अपहरण सहित अन्य देश विरोधी मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस वक्त एनआईए में 97 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। अगर आप इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

कौन कर सकता है आवेदन?
एनआईए में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए और उनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) में भाग लेना शामिल है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डिस्क्रेप्टिव परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा।

DTP maharashtra recruitment 2023:10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, देखें वीडियो


10वें पे ग्रेड के हिसाब से मिलेगी सैलरी

जानकारी के मुताबिक एनआईए में पुलिस उपाधीक्षक के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 10वें पे मैट्रिक्स के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। यानि कि इस हिसाब से चयनित अभ्यर्थियों को 56,000 रुपये से 1,77,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा।

10 सितंबर है आवेदन आखिरी तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nia.gov.in/ पर दिया गया है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– इसके बाद फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

[ad_2]

Source link