Home World Nikki Haley India: आतंकियों को पालता है पाकिस्‍तान… जानें कौन हैं शहबाज के देश को चेतावनी देने वाली निक्‍की हेली, राष्‍ट्रपति चुनाव में देंगी टक्‍कर

Nikki Haley India: आतंकियों को पालता है पाकिस्‍तान… जानें कौन हैं शहबाज के देश को चेतावनी देने वाली निक्‍की हेली, राष्‍ट्रपति चुनाव में देंगी टक्‍कर

0
Nikki Haley India: आतंकियों को पालता है पाकिस्‍तान… जानें कौन हैं शहबाज के देश को चेतावनी देने वाली निक्‍की हेली, राष्‍ट्रपति चुनाव में देंगी टक्‍कर

[ad_1]

वॉशिंगटन:अमेरिकी भारतीय मूल की निक्‍की हेली जो साल 2024 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए अपनी किस्‍मत आजमाने को तैयार हैं, उन्‍होंने अपने तल्‍ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट में लिए अपने एक ओपिनियन आर्टिकल में निक्‍की ने चीन और पाकिस्‍तान पर निशाना साधा और रूस को भी नहीं बख्‍शा। निक्‍की ने लिखा है कि बेलारूस इस समय रूस की जेब में है। जिम्‍बॉव्‍बे और पाकिस्‍तान दोनों ही चीन की जेब में हैं। इन सबकी मदद को बंद कर देना चाहिए। निक्‍की के तेवर पहली बार इतने आक्रामक हुए हों, ऐसा नहीं हैं। इससे पहले भी रूस, चीन और पाकिस्‍तान जैसे देशों के लिए आक्रामक रही हैं।

माता-पिता का संबंध अमृतसर से
निक्‍की हेली का पूरा नाम निमरत निक्‍की रंधावा है और 20 जनवरी 1972 को उनका जन्‍म दक्षिणी कैरोलिना के बैमबर्ग काउंटी हॉस्पिटल में हुआ था। उनके माता-पिता भारत के पंजाब राज्‍य से जाकर अमेरिका में बस गए थे। उनके पिता अजित सिंह रंधावा और उनकी मां राज कौर रंधावा अमृतसर से अमेरिका गए थे। पहले उनके पिता कनाडा गए थे और फिर सन् 1969 में पीएचडी के लिए अमेरिका आ गए। यहां पर दक्षिणी कैरोलिना के वूरहीस कॉलेज में प्रोफेसर थे। वहीं मां राज रंधावा ने मास्‍टर्स डिग्री हासिल करने के बाद सात साल तक बैमबर्ग पब्लिक स्‍कूल में पढ़ाया था। हेली के भाई अमेरिकी सेना की केमिकल कोर से रिटायर्ड हैं। निक्‍की के भाई इराक युद्ध में तैनात रहे थे।

जब चुनी गईं नॉर्थ कैरोलिना की मेयर

साल 2004 में निक्‍की हेली ने साउथ कैरोलिना के लिए चुनाव लड़ा। निक्‍की ने सबसे लंबे समय तक प्रतिनिधि सभा के सदस्‍य रहे लैरी कून को मात दी थी। आज भी यहां पर निक्‍की को प्रॉपर्टी टैक्‍स में राहत और शिक्षा में सुधार के लिए जाना जाता है। निक्‍की पहली भारतीय-अमेरिकी बनीं जिन्‍हें साल 2006 और फिर 2008 में साउथ कौरोलिना की मेयर रहने का मौका मिला था। निक्‍की, डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को अपना आदर्श मानती हैं।
Nikki Haley News: भारतीय मूल की निक्‍की हेली का ऐलान, पाकिस्‍तान में एक दर्जन आतंकी संगठन, राष्‍ट्रपति बनी तो बंद होगी मदद
अम‍ेरिका का विरोध करने वाला पाकिस्‍तान
निक्‍की हेली पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल में संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में अमेरिका की राजदूत रही हैं। निक्‍की ने साल 2017 में कहा था कि पाकिस्‍तान आतंकियों को पालता है। ऐसे आतंकियों को देश में जगह मिली हुई है जो अमे‍रिकी सैनिकों की हत्‍या के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। निक्‍की ने अपनी किताब , ‘विद ड्यू रिस्‍पेक्‍ट: डिफेंडिंग अमेरिकी विद ग्रिट एंड ग्रेस’ में लिखा था कि पाकिस्‍तान को अमेरिका ने बाकी देशों की तुलना में सबसे ज्‍यादा मदद दी हुई है। साल 2017 में इस देश को पाकिस्‍तान ने एक अरब डॉलर की सैन्‍य मदद दी थी। मगर यह देश यूएन में अमेरिका का विरोध करता है।

पीएम मोदी अमेरिका के दोस्‍त
अक्‍टूबर 2020 में निक्‍की ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के दोस्‍त हैं। साल 2018 में निक्‍की ने कहा था कि ऐसे देशों के लिए आंखें बंदकर नहीं बैठ सकते हैं जो आतंकियों को पालता है। निक्‍की ने भारत और अमेरिका को ग्‍लोबल लीडर करार दिया था।

[ad_2]

Source link