ऐप पर पढ़ें
NIOS 10th 12th Result 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( एनआईओएस ) ने अक्टूबर-नवंबर 2023 सत्र की कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं परीक्षा में 54.91 प्रतिशत छात्र जबकि 12वीं में 64.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। एनआईओएस कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से 8 नवंबर, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
एनआईओएस कक्षा 12वीं परीक्षा में कुल 86,098 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 47,285 छात्र एग्जाम में शामिल हुए। वहीं कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल 1,30,554 छात्रों में से 84,111 छात्र एग्जाम में बैठे।
NIOS 10th 12th Result 2023 : यूं चेक करें परिणाम
– आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो।
– अपना रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर डालकर नतीजे चेक करें।
– रिजल्ट स्क्रीन पर आने पर इसका प्रिंट आउट ले लें।
विद्यार्थी 30 दिनों के भीतर छात्र पोर्टल sdmis.nios.ac.in पर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से एनआईओएस 2023 अक्टूबर के रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की विसंगतियों के खिलाफ अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं
सभी पास छात्रों को उनकी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन कम ट्रांसफर सर्टिफिकेट सीधे उनके संबंधित एआई के माध्यम से प्राप्त होंगे। यदि कोई एआई रद्द कर दिया जाता है, तो संबंधित क्षेत्रीय केंद्र इन दस्तावेजों को प्रभावित व्यक्तियों को रिकॉर्ड में दर्ज उनके आवासीय पते पर भेज देगा।