Home Education & Jobs NIRF Ranking 2023: इनोवेशन में आईआईटी कानपुर देश में टॉप पर

NIRF Ranking 2023: इनोवेशन में आईआईटी कानपुर देश में टॉप पर

0
NIRF Ranking 2023: इनोवेशन में आईआईटी कानपुर देश में टॉप पर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

NIRF Ranking 2023: आईआईटी कानपुर इनोवेशन के मामले में देशभर में अव्वल शिक्षण संस्थान है। सोमवार को शिक्षा मंत्रालय ने इंडिया रैंकिंग 2023 (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) जारी की। यही नहीं, अलग-अलग कैटेगरी में भी आईआईटी कानपुर ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले तीन साल से लगातार संस्थान ओवरआल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज है। इसी तरह, इंजीनियरिंग व रिसर्च इंस्टीट्यूट कैटेगरी में भी तीन साल से एक स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 12 अलग-अलग कैटेगरी के साथ ओवरआल रैंकिंग जारी की है। देश में आईआईटी कानपुर को रिसर्च इंस्टीट्यूट में छठा, इंजीनियरिंग में पांचवां और मैनेजमेंट में 23वां स्थान मिला है। इनोवेशन को बढ़ावा दे रही केंद्र सरकार ने पहली बार इनोवेशन कैटेगरी में टॉप-10 इंस्टीट्यूट की रैंकिंग जारी की है। इसमें आईआईटी कानपुर पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर आईआईटी मद्रास, तीसरे स्थान पर आईआईटी हैदराबाद है। आईआईटी दिल्ली को चौथा, आईआईटी रुड़की को पांचवां आईआईटी बॉम्बे को सातवां और बीएचयू को दसवां स्थान मिला है।

मैनेजमेंट में गिर रहा ग्राफ

आईआईटी कानपुर का मैनेजमेंट वर्ग में लगातार ग्राफ गिर रहा है। एनआईआरएफ 2023 में आईआईटी कानपुर को 23वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2022 में 20वां स्थान, 2021 व 2020 में 16वां स्थान था।

आईआईटी निदेशक ने गिनाईं उपलब्धियां

एनआईआरएफ 2023 के इनोवेशन वर्ग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीट कर सभी स्टार्टअप, वैज्ञानिक व स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन टीम को बधाई दी। कहा, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, डिफेंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, क्लीन टेक, ग्रीन टेक, एग्रीटेक, फिनटेक आदि सेक्टर में संस्थान के वैज्ञानिक व स्टार्टअप की टीम ने बेहतरीन तकनीक व उत्पाद विकसित किए हैं। वहीं, कई मेडिकल टेक्नोलॉजी, जेन थेरेपी को इंडस्ट्री को ट्रांसफर किया है।

इंजीनियरिंग में 0.09 प्वाइंट से रह गई तीसरी रैंक

एनआईआरएफ में लगातार चौथे स्थान पर रह रहा आईआईटी कानपुर 2023 की रैंकिंग सूची में 0.09 प्वाइंट से पीछे रह गया। आईआईटी बॉम्बे 80.74 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि आईआईटी कानपुर को 80.65 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसी तरह रिसर्च में भी आईआईटी खड़गपुर 71.63 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर है और 0.30 प्वाइंट से पीछे आईआईटी कानपुर को 71.33 प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

तीसरे वर्ष भी बरकरार रखी रैंक

वर्ष ओवरआल इंजीनियरिंग रिसर्च मैनेजमेंट

2023 5 4 6 23

2022 5 4 6 20

2021 5 4 – 16

2020 6 4 – 16

2019 6 5 – 22

2018 7 5 – 17

सीएसए को मिला 30वां स्थान

एनआईआरएफ की सूची में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) को एग्रीकल्चर कैटेगरी में 30वां स्थान मिला है। प्रदेश के चारों कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में सीएसए सबसे आगे है। कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह और पूर्व कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह व डॉ. डीआर सिंह ने इस पर बधाई दी है। विवि के प्रो. विजय यादव ने बताया कि छात्रों को दी जा रही सुविधा, रिसर्च, फैकल्टी आदि के आधार पर एनआईआरएफ 2023 में विवि ने शानदार प्रदर्शन किया है।

[ad_2]

Source link