Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeNationalNirmala Sitharaman Qualification: ऐसे ही नहीं वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण, Economics...

Nirmala Sitharaman Qualification: ऐसे ही नहीं वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण, Economics की हैं मास्टर


हाइलाइट्स

सीतारमण ने तिरुचिरपल्ली के सीथालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए किया है.
वे 2014 से ही राज्यसभा सांसद हैं.
इससे पहले वे रक्षामंत्री का भी पद संभाल चुकी हैं.

नई दिल्ली. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं. सत्र 2023-24 के बजट से लोगों को उम्मीदें भी बहुत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मोदी सरकार को एक वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण पर इतना भरोसा क्यों है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है. निर्मला सीतारमण को अर्थशास्‍त्र का बड़ा ज्ञान है. दरअसल यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश की वित्त मंत्री कितनी पढ़ी लिखी हैं और आखिर उन्हें अर्थव्यवस्‍था की इतनी समझ कैसे है.

62 साल की सीतारमण 2014 से ही राज्य सभा सांसद हैं और तभी से लगातार केंद्रीय मंत्री के पद पर बनी हुई हैं. उन्हें सरकार में रक्षा मंत्री का भी पद मिला है. सीतारमण की एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने तिरुचिरपल्ली के सीथालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए किया है. इसके बाद दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक्स में ही एमए और एफिल भी किया है. अब बड़ा कारण तो आप लोगों के सामने है कि सीतारमण को अर्थशास्‍त्र की इतनी नॉलेज कैसे है और कैसे वे सफलतापूर्वक देश के वित्त मंत्री की पोजिशन को संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Union Budget 2023: EV खरीदारों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, फायदा भी होगा बड़ा

तमिलनाडू के मदुरै में जन्मी सीतारमण ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई और तिरुचिरपल्ली से की है. इसके बाद 1984 में उन्होंने बीए की डिग्री तिरुचिरपल्ली के ही सीथालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से ली. इसके बाद से दिल्ली आ गईं यहां पर उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने अपनी एमए की डिग्री पूरी की. इसके बाद यहीं पर वित्त मंत्री ने अर्थशास्‍त्र में एमफिल भी किया. निर्मला सीतारमण की इस दौरान जेएनयू में ही पराकल्ला प्रभाकर से जानपहचान हुई और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. हालांकि दोनों की ही राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग थी लेकिन आखिर उन्होंने 1986 में शादी कर ली. प्रभाकर हमेशा से ही कांग्रेसी विचारधारा के रहे लेकिन सीतारमण का झुकाव बीजेपी की तरफ था.

पॉलिटिकल कॅरियर
निर्मला सीतारमण ने 2006 में बीजेपी जॉइन की और 2010 में वे पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गईं. 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनीं तो उन्हें मोदी सरकार के कैबिनेट में मंत्री पद दिया गया. जून 2014 में उन्हें राज्य सभा से सांसद चुना गया. इसके बाद 2016 में सीतारमण ने राज्यसभा चुनावों में कर्नाटक सीट से चुनाव लड़ा और वे जीतीं. 3 सितंबर 2017 में सीतरमण को रक्षा मंत्री का पद दिया गया. वे इंदिरा गांधी के बाद देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं. 31 मई 2019 को सीतारमण ने फाइनेंस एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री का ऑफिस जॉइन किया और वे देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं.

ये भी पढ़ेंः Income Tax Slab Budget Live: सबसे ऊंचे टैक्स रेट स्लैब में बदलाव की मांग, क्या सरकार सुनेगी आम आदमी की पुकार?

पति भी राजनीति से रखते हैं जुड़ाव
निर्मला सीतारमण के पति प्रभाकर भी राजनीति से जुड़ाव रखते हैं. वे आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के कम्युनिकेशन एडवाइजर का पद संभाल चुके हैं. निर्मला सीतारमण और प्रभाकर की एक बेटी भी हैं जिनका नाम प्रकल्ला वांगमई है.

Tags: Budget, Finance minister Nirmala Sitharaman, Former JNU student



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments