Home National Nitish government did not give permission Jagadguru Rambhadracharya said will do katha in Bihar only after government Changes – नीतीश सरकार ने नहीं दी अनुमति, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- सरकार बदलने पर ही करेंगे बिहार में कथा, उत्तर प्रदेश न्यूज

Nitish government did not give permission Jagadguru Rambhadracharya said will do katha in Bihar only after government Changes – नीतीश सरकार ने नहीं दी अनुमति, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- सरकार बदलने पर ही करेंगे बिहार में कथा, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
Nitish government did not give permission Jagadguru Rambhadracharya said will do katha in Bihar only after government Changes – नीतीश सरकार ने नहीं दी अनुमति, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- सरकार बदलने पर ही करेंगे बिहार में कथा, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

फाजिलनगर के सेमरा धाम में 9 दिवसीय रामकथा करने पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंगलवार को कहा कि सनातन का अपमान करने वाला कभी सफल नहीं हो सकता। अनर्गल प्रलाप करने वाले स्वयं खत्म हो जाएंगे। बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कथा की अनुमति न दिए जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह बिहार में तभी कथा कहेंगे जब नीतीश की सरकार नहीं रहेगी। 

जगद्गुरु ने कहा कि सनातन के अपमान का कार्य विरोधी ऐसे ही करते रहे तो आगामी लोकसभा चुनाव में सभी साफ हो जाएंगे। वह पूरे उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं। अबकी बार यहां से भाजपा के ही 80 सांसद जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह अयोध्या में प्रभु श्रीराम को स्थान मिलने का प्रभाव होगा। देश की अपनी संस्कृति है जिसकी जड़ में सनातन है। इस संस्कृति के अराध्य प्रभु श्रीराम हैं। वेद सनातन को मानने वालों में कोई भेद नहीं करता है। इसमें सभी समान हैं।

हिंदूवादी संगठन मनाएंगे शौर्य दिवस, जलाभिषेक-दीपदान की मांग, कृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह पर अलर्ट

पूरे विधि विधान से व्यास गद्दी की पूजा की गई। मुख्य यजमान अक्षयवर नाथ शुक्ला व जितेंद्र नाथ शुक्ला की पूजा, अयोध्या से आए धर्मगुरुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच करायी। जगद्गुरु का स्वागत कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे, राधेश्याम पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश चमन, विनय जायसवाल आदि ने माल्यार्पण कर किया। संचालन प्रणय शुक्ला ने किया। इस दौरान अनिल निर्मल, राणा प्रताप सिंह, प्रमोद पांडेय, विकास तिवारी, विकास मौर्य, नीतीश सिंह, राणा प्रताप मिश्रा, अमिताभ मिश्रा, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र दुबे, पवन सिंह, अंकुर सिंह, रमेश सिंह, सुनील त्रिपाठी, दीपक गौड़, सचिन पाठक, निखिल उपाध्याय, परशुराम सिंह, अनिल प्रजापति, सिद्धेश्वर मिश्रा, रिंकू मिश्रा, रंजीत सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

कथा के लिए महुअवां खुर्द में नौ दिन रहेंगे जगद्गुरु तुर्कपट्टी संवाद के अनुसार तुर्कपट्टी क्षेत्र के वनस्पति देवी सेमरा धाम पर होने वाली शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को 12 बजे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का महुंअवा खुर्द में आगमन हुआ। कथा के दौरान उनके लिए यहीं अस्थाई आवास स्थापित किया गया है।

मंगलवार की देर शाम मुख्य यजमान अक्षयवर नाथ शुक्ला व जितेंद्र नाथ शुक्ला ने अपने आवास पर जगद्गुरु का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, चंद्र प्रकाश चमन, राणा प्रताप सिंह, प्रणय कुमार शुक्ला उर्फ हैप्पी शुक्ला, विनय तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय, पशुपति शुक्ला, डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद पांडेय, महेंद्र दुबे, दीपक द्विवेदी, अनिल निर्मल, अमिताभ मिश्रा, शशांक मणि त्रिपाठी, विकास तिवारी, प्रमोद सिंह, अंकुर सिंह, पवन सिंह व प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाधाय्य, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मधुरिया अवनीश सिंह आदि मयफोर्स मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link