Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNLU : क्लैट में अब हर सवाल को मिलेंगे 60 सेकेंड

NLU : क्लैट में अब हर सवाल को मिलेंगे 60 सेकेंड


ऐप पर पढ़ें

NLU CLAT: देशभर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में प्रवेश के लिए तीन दिसंबर को प्रस्तावित द कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) में छात्रों को हर सवाल को हल करने को ज्यादा समय मिलेगा। एनएलयू कन्सोर्टियम ने आगामी पेपर में सवालों की संख्या 150 से घटाकर 120 कर दी है। पहले दो घंटे में छात्रों को 150 सवालों के जवाब देने होते थे, जबकि अब इसी समय में 120 प्रश्न हल करने होंगे।

कॅरियर लॉन्चर की ब्रांच हेड रिया जावला के अनुसार दो घंटे के इस पेपर में छात्रों को जीके, लीगल स्टडीज, लॉजिकल रीजनिंग और अंग्रेजी सहित विभिन्न विषयों के सवालों के जवाब देने होते थे। अभी 150 सवालों को हल करने के लिए छात्रों को हर प्रश्न में केवल 48 सेकेंड मिलते थे। अब सवालों की संख्या 120 आएगी। दिसंबर 2023 के पेपर में छात्रों को 120 मिनट में 120 प्रश्नों के ही उत्तर देने होंगे। यानी हर सवाल के लिए एक मिनट।

रिया जावला के अनुसार 2020 में क्लेट में 200 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन बाद में इन्हें घटाकर 150 कर दिया गया। अब दिसंबर 2023 में एक बार फिर से सवालों की संख्या कम कर 120 कर दी गई है। कंन्सोर्टियम के इस फैसले से छात्र अच्छे ढंग से पेपर को हल कर सकेंगे। उक्त परीक्षा से देशभर में 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में लॉ कोर्स में प्रवेश मिलता है। परीक्षा में लाखों छात्र प्रतिभाग करते हैं। अकेले मेरठ में उक्त परीक्षा में चार हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होते हैं।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments