ऐप पर पढ़ें
विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस की सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक अलग-अलग मदों में 2.95 लाख रुपये शुल्क एक वर्ष का छात्रों को जमा करना होगा। यानी पांच वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को 13.15 लाख रुपये शुल्क देना होगा। सूची के मुताबिक प्रवेश शुल्क 20000 (एक बार), ट्यूशन शुल्क 160000 (प्रति वर्ष), एकेडमिक फैकेल्टीज शुल्क 45000 (प्रति वर्ष), उपयोगिता शुल्क (प्रति वर्ष) 35000, छात्र कल्याण शुल्क 15000 (प्रति वर्ष), जमानत राशि (एकमुश्त, बकाया राशि की कटौती के बाद वापसी योग्य, यदि कोई हो) 10000, पुस्तकालय जमा (एकमुश्त, वापसी योग्य) 10000 रुपये तय की गई है। इस प्रकार से पहले साल में अभ्यर्थी को 2.95 लाख रुपये जमा करना होगा। इसके बाद अगले चार साल में 10.20 लाख रुपये फीस लगेगी।
25 को जारी होगी मेरिट लिस्ट प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 28 व 29 को
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। झलवा में विश्वविद्यालय भवन का निर्माण पूरा होने में वक्त लगेगा, लेकिन इससे पहले फाफामऊ स्थित बीबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शैक्षिक सत्र 2024-25 से बीएएलएलबी (लॉ फाइव ईयर) की पढ़ाई होगी। पहली बार बीएलएलबी की 60 सीटों के सापेक्ष संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) के जरिए प्रवेश के लिए 28 व 29 जनवरी को प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी।
अनारक्षित की 24 सीटों पर होगा प्रवेश
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में बीएलएलबी की 60 सीटों पर प्रवेश होगा। 60 सीटों में से 24 अनारक्षित वर्ग के लिए है। ईडब्ल्यूएस के लिए छह, ओबीसी के 17, एससी वर्ग के 12 और एसटी के लिए एक सीट तय की गई है।
30 को अंतिम रूप से जारी होगी सूची
राष्ट्रीय विधि विवि में प्रवेश के लिए दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से 25 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। चयनित छात्रों की प्रथम राउंड की काउंसिलिंग 28 व 29 जनवरी को प्रस्तावित है। काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन शुल्क 20 हजार रुपये है। 30 जनवरी को अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इसी दिन से एक फरवरी तक चयनित छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। दो एवं तीन फरवरी को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग होगी। इसी प्रकार प्रवेश के लिए पांच राउंड में काउंसिलिंग होगी।