Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNMMS Scholarship : राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार सत्यापन जरूरी, SCERT...

NMMS Scholarship : राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार सत्यापन जरूरी, SCERT ने जारी की सूचना


ऐप पर पढ़ें

NMMS Scholarship : राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत अब किसी भी छात्रवृति के लिए आधार सत्यापन जरूरी है। इसकी सूचना राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना पोर्टल (एनएसपी) पर दी गयी है। साथ में सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र भी लिखा गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना से होगी। इस योजना अंतर्गत जमा आवेदन का आधार सत्यापन किया जाना है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सभी स्कूल प्राचार्य को एनएमएसएस के लिए जमा आवेदन का सत्यापन करना है। इसके लिए सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

बता दें कि एनसीईआरटी द्वारा राज्य स्तर पर एनएमएसएस के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार बिहार से 50 हजार आवेदन जमा हुए हैं। आठवीं में पढ़ने वाले आवेदन करते हैं। चयनित छात्रों को नौवीं से 12वीं तक सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार सत्यापन जरूरी

एससीईआरटी निदेशक सज्जन आर ने कहा,  “राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना में जितने भी आवेदन जमा हुए, सभी का आधार सत्यापन होगा। सभी जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। सत्यापन जरूरी है।”

फर्जी छात्रों को रोकने की कोशिश

आये दिन ऐसे छात्र पकड़ में आते हैं जो फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं और छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए अब आधार नंबर का सत्यापन शुरू किया गया है। बता दें कि कक्षा एक से ही विभिन्न योजना का लाभ देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से आधार नंबर को आधार बनाया जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पास अब आधार नंबर उपलब्ध होता है। इसको देखते हुए अब हर तरह की छात्रवृत्ति के लिए आधार नंबर का सत्यापन किया जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments