Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetnoise colorfit pro 5 and colorfit pro 5 max launched with sos...

noise colorfit pro 5 and colorfit pro 5 max launched with sos emergency calling features – Tech news hindi – देसी ब्रांड लाया दो खूबसूरत Smartwatch, इसमें इमरजेंसी कॉलिंग फीचर भी; इतनी है कीमत, गैजेट्स न्यूज


देसी ब्रांड Noise ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच – Noise ColorFit Pro 5 और Noise ColorFit Pro 5 Max को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Pro 5 में 1.85-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि Pro 5 Max में 1.96-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इन दोनों ही स्मार्टवॉच के डिस्प्ले पैनल में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इन दोनों नए वियरेबल्स में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ज वॉचफेस और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। आइए इन दोनों स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में डिटेल में जानते हैं….

अलग-अलग मॉडल की कीमत और उपलब्धता

नॉइज कलरफिट प्रो 5 दस कलर ऑप्शन में आती है, जैसे मिडनाइट ब्लैक, विंटेज ब्राउन, सनसेट ऑरेंज, क्लासिक ब्लू, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट रोज़ गोल्ड, ऑलिव ग्रीन, रेनबो वीव और स्टारलाइट गोल्ड, जबकि प्रो 5 मैक्स में जेट ब्लैक, स्पेस ब्लू, क्लासिक ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, एलीट ब्लैक, एलीट सिल्वर, सेज ग्रीन और शैडो ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। ग्राहक स्मार्टवॉच को चार स्ट्रैप ऑप्शन में चुन सकते हैं, जिसमें एलीट (मेटल), क्लासिक (लेदर), लाइफस्टाइल (सिलिकॉन) और नायलॉन (वीव) शामिल है।

ColorFit Pro 5 के सिलिकॉन, लेदर और नायलॉन बेल्ट के साथ आने वाले सभी कलर मॉडल की कीमत 3,999 रुपये है जबकि मेटल बेल्ट के साथ आने वाले सभी मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं दूसरी ओर, ColorFit Pro 5 Max के सिलिकॉन, लेदर और नायलॉन बेल्ट के साथ आने वाले सभी कलर मॉडल की कीमत 4,999 रुपये है जबकि मेटल बेल्ट के साथ आने वाले सभी मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है। इन स्मार्टवॉच को भारत में नॉइज वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा और अथॉराइज्ड ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

यहां ₹6899 में मिल रहा दुनिया का सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक

Noise ColorFit Pro 5 और Pro 5 Max की खासियत

ColorFit सीरीज की इन दोनों स्मार्टवॉच में चौकोर डायल है। ये वियरेबल्स एसओएस तकनीक के साथ आते हैं, जिसके तहत यूजर स्मार्ट डॉक पर बटन को पांच बार दबाने पर पहले से सेव किए गए इमरजेंसी नंबर पर तेजी से कॉल कर सकते हैं। प्रो 5 मैक्स में एक वीओ2 मैक्स कैलकुलेटर है, जो ट्रेनिंग के दौरान ऑक्सीजन एफिशियंसी रिकॉर्ड करके एरोबिक एंड्योरेंस निर्धारित करता है। इसके अलावा, इन दोनों वेयरेबल्स में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​​​SpO2 मॉनिटरिंग, ​​​​स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस लेवल मैनेजमेंट।

करोड़ों Android यूजर्स को झटका: इन फोन में नहीं चलेगा Google का ये पॉपुलर ऐप

नॉइज कलरफिट प्रो 5 में 1.85-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि प्रो 5 मैक्स 1.96-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। दोनों वॉच डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती हैं। वॉच के अन्य खास फीचर्स में 150 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉचफेस, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट शामिल है। कंपनी का दावा है कि दोनों ही स्मार्टवॉच फुल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments