Home Tech & Gadget noise evolve 4 smartwatch featuring bluetooth calling launched in india – Tech news hindi – Noise लाया ब्लूटूथ कॉलिंग वाली एक और शानदार स्मार्टवॉच, 7 दिन है बैटरी लाइफ, गैजेट्स न्यूज

noise evolve 4 smartwatch featuring bluetooth calling launched in india – Tech news hindi – Noise लाया ब्लूटूथ कॉलिंग वाली एक और शानदार स्मार्टवॉच, 7 दिन है बैटरी लाइफ, गैजेट्स न्यूज

0
noise evolve 4 smartwatch featuring bluetooth calling launched in india – Tech news hindi – Noise लाया ब्लूटूथ कॉलिंग वाली एक और शानदार स्मार्टवॉच, 7 दिन है बैटरी लाइफ, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नॉइज ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Evolve 4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह नई वॉच शानदार सर्कुलर डिजाइन में आती है। इसमें Noise Tru Sync टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस मॉनिटर करने के लिए भी कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इनमें हार्ट रेट सेंसर और SpO2 मॉनिटर भी शामिल है। वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलती है।

वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। कंपनी की इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लू, क्लासिक ब्लैक और मेटैलिक स्ट्रैप वाले एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। वॉच की सेल 22 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी की साइट से वॉच खरीदने वाले शुरुआती 500 यूजर्स को कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट भी देगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस वॉच में 1.46 इंच का ऑल्वेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वॉच का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है। इसमें आपको फंक्शनल क्राउन और पुश बटन भी देखने को मिलेगा। वॉच में कंपनी 100 से ज्यादा वॉच फेस भी ऑफर कर रही है, जिसे यूजर अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं। नॉइज की यह नई वॉच ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाली ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस है। 

50% तक सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट के बंपर ऑफर में मची लूट

वॉच में दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है। हेल्थ और फिटनेस के लिए इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रैकर दिया गया है। इसके अलावा वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। वॉच में दिए गए दूसरे फीचर्स में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेदर अपडेट्स, रिमाइंडर्स, अलार्म, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल के साथ बिल्ट-इन कैल्कुलेटर भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए कंपनी इस वॉच में इमर्जेंसी SOS फीचर भी दे रही है। इस वॉच को ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।  

OnePlus के इन फोन पर 34,500 रुपये तक का डिस्काउंट, 4 हजार के इयरबड्स फ्री

[ad_2]

Source link