Home Tech & Gadget NoiseFit Force Plus लॉन्च: स्मार्टफोन जैसी डिस्प्ले वाली Watch, सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक calling

NoiseFit Force Plus लॉन्च: स्मार्टफोन जैसी डिस्प्ले वाली Watch, सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक calling

0
NoiseFit Force Plus लॉन्च: स्मार्टफोन जैसी डिस्प्ले वाली Watch, सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक calling

[ad_1]

Noise की तरफ से एक नई स्मार्टवॉच NoiseFit को लॉन्च किया गया है। यह एक रफ डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है। मतलब इस स्मार्टवॉच को ट्रैकिंग या फिर साइकलिंग करते वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर भी स्मार्टवॉच जल्दी खराब नहीं होगी। इस वॉच को रफ तरीके से इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। वॉच में एक शॉर्टकट बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप सीधे स्पोर्ट मोड में स्विच कर पाएंगे। वॉच को कंपनी की ऑफिशियल साइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स

यह एक फुल्ली कनेक्टेड फीचर वाली स्मार्टवॉच है। इसमें एडवांस्ड कॉलिंग फीचर दिया गया है। वॉच में ट्रू SyncTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। न्वॉइजफिट फोर्स प्लस स्मार्टवॉच में एक सिंगल चिप दी गई है। साथ ही ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। जिससे फोन को आसानी से पेयर किया जा सकेगा। वॉच में सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। वॉच IP67 वाटर और डस्ट रजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है। वॉच में एक 1.46 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्चर रेजॉल्य़ूशन 466*466 पिक्सल है। वॉच में 550 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

स्मार्ट फीचर्स
वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 कॉन्टैक्ट को जोड़ने की सुविधा दी जा रही है। वॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, SpO2, स्लीप ट्रैक, स्ट्रेस, माहवारी ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है। इसमें इनबिल्ट प्रोडक्टिविटी सूट सपोर्ट मिलता है, जिससे आप रोजाना रिमाइंडर और मौसम का स्टेट्स पता कर सकते हैं। इसमें 130+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। वॉच दो कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, मिस्ट ग्रे और टियल ब्लू में आती है।

Noise Pro 4 Alpha Review : 4 हजार से कम में Premium Smartwatch?

[ad_2]

Source link