Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalnominal tax will be taken from religious places and electricity of textile...

nominal tax will be taken from religious places and electricity of textile industry will not be cut cm yogi – यूपी में इनसे नाममात्र का लिया जाएगा टैक्‍स और इनकी नहीं कटेगी बिजली, CM योगी का आदेश, उत्तर प्रदेश न्यूज


ऐप पर पढ़ें

CM Yogi Mathura Visit: सीएम योगी ने धार्मिक स्थलों से न्यूनतम टैक्स वसूलने का आदेश दिया है। दो दिन पहले मथुरा दौरे पर गए सीएम ने आश्रमों पर लगाए आठ से दस लाख रुपये तक के वाटर और हाउस टैक्स को नाममात्र का कर देने का आदेश दिया। उन्‍होंने टेक्सटाइल उद्योग के लिए भी कहा कि इनका बिजली कनेक्शन किसी सूरत में न काटें। टीटीजेड, एनजीटी और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे जाएं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के तहत निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मथुरा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कहा।

सीएम, 23 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम के मद्देनज़र तैयारियों का जायजा लेने मथुरा पहुंचे थे। उन्‍होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में अधिकारियों संग बैठक की और कहा कि मथुरा में गंदगी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। रास्ते पूरी तरह साफ होने चाहिए। उन्‍होंने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी निर्देश दिया और कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मथुरा के नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन को और प्रभावी किया जाए। रास्‍तों पर कूड़ा नहीं होना चाहिए। कहीं भी कूड़ा जलना नहीं चाहिए और कूड़ा कलेक्शन करते हुए डम्पिंग ग्राउंड पर पहुंचाकर उसका निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जहां जरूरत पड़े वहां आउटसोर्स से कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जाए। वॉल पेन्टिंग समय से कराई जाए। निराश्रित गोवंशों का व्यवस्थित रूप से प्रबंधन करें। 

टैक्‍स वसूलने वाली प्राइवेट कंपनी पर रखें पैनी नजर 

सीएम ने सख्त निर्देश दिया कि जो प्राइवेट कम्पनी टैक्स वसूलने की कार्रवाई करती हैं, उन पर पैनी नजर बनाए रखें। कार्यों की समय-समय पर जांच करें। ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे प्राइवेट कम्पनी लोगों का उत्पीड़न न कर सकें तथा वह अपनी मनमानी न चला सकें। इसके अलावा उन्‍होंने लटके तारों को हटवाने का भी निर्देश दिया। सीएम ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये, पैचवर्क का कार्य किया जाये, कोई भी सड़क टूटी न हो तथा कहीं पर गंदगी न हो। 

एसपीजी ने डेरा डाला, परखे इंतजाम

उधर, ब्रज रज उत्सव समारोह में 23 नबंवर को प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एसपीजी टीम ने मथुरा में डेरा डाल दिया है। एसपीजी ने मथुरा में हैलीपेड से लेकर प्रधानमंत्री के भ्रमण वाले संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा पीएम के भ्रमण को लेकर रेलवे मैदान पर मीटिंग कर पुलिस व्यवस्थापन से लेकर यातायात, पार्किंग, रूट आदि पर गहन चर्चा की।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments