बता दें कि अपकमिंग OnePlus Nord CE3 Lite 5G स्मार्टफोन साल 2022 में लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की जगह लेगा। कंपनी के ऐलान के मुताबिक इसके साथ ही Nord Buds 2 इयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट 4 अप्रैल की शाम 7:00 बजे होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि लॉन्च से पहले टिप्सटर ने अपकमिंग OnePlus Nord CE3 Lite 5G की पूरी डिटेल को लीक कर दिया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी में आएगा। इसमें एक 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा।
कैमरा और बैटरी
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा 2MP के दो कैमरा सेंसर मौजूद रहेंगे। फ्रंट में एक 16MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Nord CE 3 Lite में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, एनएफसी और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।