उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर मिसाइल लॉन्च की है। इस बार मिसाइल को जापान और दक्षिण कोरिया (Japan South Korea) को निशाना बनाकर दागा गया है। जापान की मीडिया की मानें तो यह पहला मौका है जब उत्तर कोरिया ने ठोस ईधन वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल मिसाइल लॉन्च की है।