Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNothing के नए स्मार्टफोन में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर, प्रोसेसर भी दमदार

Nothing के नए स्मार्टफोन में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर, प्रोसेसर भी दमदार


ऐप पर पढ़ें

नथिंग जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को लॉन्च करेगा। कंपनी का यह फोन कई धांसू फीचर्स से लैस होगा। हाल में इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया है। टिपस्टर मुकुल शर्मा की मानें तो BIS पर इस फोन का मॉडल नंबर AIN065 है। इस लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन नथिंग फोन 2 ही है। इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट और 12जीबी रैम के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी ऑफर कर सकती है। आइए जानते हैं डीटेल। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन को नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। कंपनी की मानें तो यह पिछले वेरिएंट से काफी प्रीमियम होगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में नया Glyph इंटरफेस ऑफर करने वाली है। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। 

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। 

₹23 हजार सस्ते में खरीदें यह धांसू 5G फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे

फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग भी ऑफर कर सकती है। ओएस की जहा तर बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा। 

(Photo: CNET)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments