Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNothing ने भारत में खोला अपना पहला स्टोर, जानें ग्राहकों के लिए...

Nothing ने भारत में खोला अपना पहला स्टोर, जानें ग्राहकों के लिए इसमें क्या है खास


Image Source : फाइल फोटो
नथिंग ने अपने नथिंग फोन 2 में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए हैं।

Nothing first Store in India: पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग ने अभी कुछ ही दिन पहले अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था, अब कंपनी ने भारतीय ग्राहकों एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है। नथिंग ने भारत में अपना पहला स्टोर ओपन कर दिया  है। कंपनी का यह पॉप अप स्टोर है जिसे नथिंग ने Drops नाम दिया है। नथिंग के इस ड्रॉप्स स्टोर को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। 

बता दें कि नथिंग ने अपना ड्राप्स स्टोर बेंगलुरु शहर में ओपन किया है। इसे शहर के लूलू शॉपिंग मॉल में खोला गया है। नथिंग ने इस स्टोर में अपने कई प्रोडक्ट को रखा है जहां से आप आसानी से इनकी खरीदारी कर सकते हैं। Drops स्टोर से आप 16 जुलाई तक Nothing Phone 2 की प्री बुकिंग कर सकते हैं। 

स्टोर के बाहर लगी भीड़

आपको बता दें कि नथिंग ने 14 जुलाई को अपना पॉप-अप स्टोर ओपन किया था। कंपनी ने काफी दिन पहले ही इसका अनाउंसमेंट कर दिया था जिसके बाद से इसको लेकर लोगों में जमकर उत्साह था। इसके ओपन होने के बाद नथिंग फोन 2 और ईयरस्टिक ईयरबड्स को देखने के लिए स्टोर के बाहर लोगों की जमकर भीड़ लग गई थी। 

Nothing Phone 2 के फीचर्स

  1. नथिंग फोन 2 में ग्राहकों को 6.7 इंच की एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 
  3. लैग फ्री एक्सपीरियंस के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 
  4. Nothing Phone 2 में 12 GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है। 
  5. इस बार भी रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP लेंस और दूसरा कैमरा भी 50MP लेंस के साथ आता है। 
  6. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. नथिंग ने Nothing Phone 2 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें-  30 दिन के लिए फ्री मिलेगी अमेजन प्राइम मेंबरशिप, बस आपको करना होगा ये आसान काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments