Home Tech & Gadget Nothing फैंस को बधाई: आ गए बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Buds और Neckband, कीमत भी आपके बजट में

Nothing फैंस को बधाई: आ गए बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Buds और Neckband, कीमत भी आपके बजट में

0
Nothing फैंस को बधाई: आ गए बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Buds और Neckband, कीमत भी आपके बजट में

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Nothing Phone 2a Launch Event: Nothing Phone 2a के साथ कंपनी ने अपने नेकबैंड और बड्स को भी लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ऑडियो प्रोडक्ट्स को कंपनी ने अपने सब-ब्रांड CFM के तहत पेश किया है। Neckband Pro 50dB तक एडेप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट प्रदान करता है। दूसरी ओर, सीएमएफ बड्स 42dB एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और एचडी साउंड के साथ आता है। जानिए दोनों प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स:

 

CMF Neckband Pro की भारत में कीमत और फीचर्स 

नेकबैंड अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0, 50dB एडेप्टिव हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ 13.6 मिमी कस्टम डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। यह क्लियर आवाज के साथ पांच एचडी माइक प्रदान करता है। यह IP55-रेटेड के साथ-साथ 37 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करता है। 

नेकबैंड प्रो की शुरुआती कीमत 1,999 रुपये है और यह ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। 

 

खुशखबरी: फर्जी Call और SMS करने वालों की आई शामत, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे करें Fraud की कंप्लेंट

 

CMF Buds की भारत में कीमत और फीचर्स 

सीएमएफ का नया टीडब्ल्यूएस साउंड के लिए अल्ट्रा बास 2.0 तकनीक और 42 डीबी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ 12.4 मिमी बायो-फाइबर ड्राइवर प्रदान करता है। यह हाई-डेफिनिशन ऑडियो के साथ आता है। IP54-रेटेड इन बड्स में क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ चार माइक हैं। गेमर्स के लिए यह लो लैग मोड के साथ भी आता है। ये बड्स 35.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करता है। 

इसकी शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है। सीएमएफ बड्स और नेकबैंड प्रो 6 मार्च से फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

 

Airtel के इस प्लान के आगे Jio ने मानी हार: मिलेगा FREE वाई-फाई, कॉल्स और OTT का मजा

[ad_2]

Source link