Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetNothing यूजर्स के लिए खुशखबरी, 13 सितंबर तक फ्री सर्विस और पार्ट्स...

Nothing यूजर्स के लिए खुशखबरी, 13 सितंबर तक फ्री सर्विस और पार्ट्स पर डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने भारतीय मार्केट में अपनी पहचान बनाई है और खास डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स अफॉर्डेबल प्राइस पर पेश करते हुए बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। अब कंपनी ने देश में एक नया स्पेशल इवेंट ‘नथिंग केयर कैंप’ लॉन्च किया है। यह इवेंट 7 सितंबर से शुरू हो चुका है और 13 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नथिंग डिवाइसेज रिपेयर करवाने वालों को फायदा मिलेगा। 

कंपनी ने कहा है कि नए इवेंट के साथ यह अपने बेहतर कस्टमर सर्विस और बेहतर यूजर्स कम्युनिटी के वादे को दोहरा रही है। नथिंग केयर कैंप का फायदा ग्राहकों को देशभर के 14 शहरों के 20 सर्विस सेंटर्स में मिलने वाला है। इन शहरों में अहमदाबाद, कालीकट, चंडीगढ़, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचीन, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली और पुणे शामिल हैं। 

Nothing Phone पर 18 हजार रुपये की बंपर छूट, मिलने वाला है लेटेस्ट अपडेट

फ्री में करवाएं डिवाइसेज की सर्विसिंग

नए कैंप से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इस दौरान कंपनी गैजेट्स की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। अगर आपके नथिंग प्रोडक्ट्स बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें रिपेयर नहीं करवाना, फिर भी आप उन्हें नए जैसा करवा सकते हैं। क्लीनिंग और फिक्सिंग के अलावा नथिंग प्रोडक्ट्स के स्पेयर पार्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी कोई सर्विस चार्ज भी नहीं लेगी। 

स्मार्टवॉच और इयरफोन्स ला रही है Nothing की नई कंपनी CMF, सामने आई जानकारी

नथिंग केयर कैंप सात दिनों तक चलने वाला है और इस दौरान आप डिवाइसेज को सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे के बीच रिपेयर करवाने या फिर सर्विस के लिए लेकर जा सकते हैं। अगर आप नथिंग यूजर हैं या फिर आपकी जान-पहचान में कोई नथिंग डिवाइसेज इस्तेमाल करता है तो उसे इस इवेंट के बारे में जरूर बताएं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments