Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetNothing Phone (2) स्मार्टफोन 11 जुलाई को होगा लॉन्च, ऐपल की बढ़...

Nothing Phone (2) स्मार्टफोन 11 जुलाई को होगा लॉन्च, ऐपल की बढ़ गई टेंशन


ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा वक्त में अगर कोई स्मार्टफोन आईफोन को टक्कर दे सकता है? तो ऐसा कारनामा करने की काबिलियत नथिंग ब्रांड के पास है। इसकी वजह नथिंग ब्रांड के फाउंडर हैं, जिन्होंने एक वक्त वनप्लस को आईफोन की टक्कर में ला दिया था। ऐसे नथिंग ब्रांड के फाउंडर कार्ल पेई अपना दूसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन (2) लाने जा रहे हैं, जो इससे पहले के स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) से काफी शानदार होने जा रहा है।

आईफोन 15 की बढ़ेगी टेंशन

ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है। अगर ऐसा सच साबित होता है, तो ऐपल आईफोन 15 सीरीज के लिए मुसीबत हो सकती है, क्योंकि नथिंग फोन (2) आईफोन 15 सीरीज की लॉन्च से करीब 2 माह पहले 11 जुलाई को लॉन्च हो रहा है। नथिंग की तरफ से अपकमिंग नथिंग फोन (2) की ऑफिशियल लॉन्च डेटा का ऐलान कर दिया है। जबकि आईफोन 15 सीरीज को सितंबर माह में लॉन्च किया जा सकता है, तो सवाल उठता है कि क्या नथिंग फोन (2) पहले एंट्री मारकर ऐपल के मार्केट में सेंधमारी कर सकता है?

Nothing Phone (2) Launch : आ रहा अनोखे ट्रांस्पेरेंट लुक वाला फोन

नथिंग फोन (2) लॉन्च टाइम
नथिंग फोन (2) को लंदन में 11 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। उस समय भारत में रात के करीब 08:30 बजे होंगे। आप फोन लॉन्च के इवेंट को nothing.tech वेबसाइट पर देख पाएंगे।

कहां देखें लाइव इवेंट

लंदन बेस्ड टेक्नोलॉजी ब्रांड नथिंग ने जानकारी दी है कि भारतीय ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग nothing.tech पर लाइव रखी जाएगी।

मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 2
मालूम हो कि Phone (2), नथिंग का सेकंड जनरेशन स्मार्टफोन है। नए स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग अपडेट्स सामने आए हैं।

नथिंग फोन 2 में क्या होगा खास
सबसे पहली बात कि नथिंक फोन 2 मेड इन इंडिया होगा। दूसरी बात यह कि नथिंग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। मतलब फोन पहले से काफी पावरफुल होगा। फोन की डिजाइन पहले की तरह से काफी यूनीक होगी। इस बार का नथिंग फोन का डिस्प्ले पहले से बड़ा होगा। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments