Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetNothing Phone 2 को मिला अपडेट, यूजर्स ने की कैमरा परफॉर्मेंस खराब...

Nothing Phone 2 को मिला अपडेट, यूजर्स ने की कैमरा परफॉर्मेंस खराब होने की शिकायत


ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी टेक ब्रैंड Nothing की ओर से बीते दिनों नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च किया गया है और अब इस फोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है। कई यूजर्स का दावा है कि NothingOS 2.0.2 सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने का असर उनके डिवाइस की कैमरा परफॉर्मेंस पर पड़ा है। कंपनी ने दावा किया था कि इस अपडेट के साथ सिक्योरिटी फिक्सेज मिलेंगे और कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर होगी लेकिन यूजर्स की मानें तो इसका उल्टा हुआ है। 

नए फोन के लिए NothingOS 2.0.2 अपडेट करते हुए कंपनी ने दावा किया है कि इसके साथ पोर्ट्रेट मोड में ऑप्टिमाइज्ड फेस क्लैरिटी मिलेगी और कॉन्ट्रास्ट से लेकर बोकेह इफेक्ट को भी बेहतर किया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ कंपनी ने HDR प्रोसेसिंग स्पीड बेहतर करने की बात भी कही है। इसके अलावा रियर कैमरा के साथ की जाने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग्स में भी बेहतर स्टेबिलिटी और कॉन्ट्रास्ट का दावा किया गया था। 

स्मार्टवॉच और इयरफोन्स ला रही है Nothing की नई कंपनी CMF, मिला सर्टिफिकेशन

लेटेस्ट अपडेट से नाखुश हैं ढेरों यूजर्स

अपडेट इंस्टॉल करने वाले ढेरों यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन की कैमरा परफॉर्मेंस बेहतर होने के बजाय बदतर हुई है। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उसके नथिंग फोन की कैमरा आउटपुट क्वॉलिटी अपडेट के बाद पहले से बुरी हो गई है। यूजर्स ने अपडेट के बाद फोन से क्लिक की गईं फोटोज शेयर कीं और दिखाया कि पहले से कैमरा परफॉर्मेंस कैसे कमजोर हो गई है। 

नथिंग टीम ने यूजर्स से मिलीं शिकायतों के बाद उनका फीडबैक लिया है और दावा किया है कि इन खामियों को जल्द फिक्स किया जाएगा। संभव है कि अगले OS अपडेट में इन खामियों को ठीक कर दिया जाएगा और मौजूदा यूजर्स के लिए जल्द से जल्द पैच अपडेट रोलआउट किया जाए। अपडेट में कैमरा परफॉर्मेंस के अलावा नया आउट-ऑफ-बैटरी विजुअल भी दिया गया है और नथिंग ऑडियो प्रोडक्ट्स या वॉल्यूम कंट्रोल्स के लिए नए एनिमेशन को भी फोन का हिस्सा बनाया गया है। 

Nothing Phone (1) को सबसे पहले मिलेगा Android 14 अपडेट, सस्ते में खरीदने का मौका

अपडेट के साथ ये बदलाव भी हुए

कंपनी ने एक बग भी फिक्स किया है, जिसके चलते ‘डबल टैप टू वेक’ फीचर काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा गूगल वॉलेट फंक्शन इश्यू और ब्लूटूथ क्विक सेटिंग्स से जुड़ी दिक्कतें भी दूर की गई हैं। इस अपडेट के बाद चुनिंदा गेम्स में भी बेहतर HDR ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि नेटवर्क क्षमता और टच पैनल की रिस्पॉन्सिवनेस भी पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छी हुई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments