Home Life Style November Horoscope 2023: चार बड़े ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत! देवघर के ज्‍योतिषी से जानें

November Horoscope 2023: चार बड़े ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत! देवघर के ज्‍योतिषी से जानें

0
November Horoscope 2023: चार बड़े ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत! देवघर के ज्‍योतिषी से जानें

[ad_1]

परमजीत कुमार/ देवघर. इस बार नवंबर का महीना धार्मिक दृष्टिकोण से काफी खास रहने वाला है. इस महीने करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा जैसे बड़े पर्व हैं. वहीं, नवंबर के महीने में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इससे सभी राशि के ऊपर सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ने वाला है. बता दें कि इस महीने शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल जैसे बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि नवंबर का महीना धार्मिक और ग्रह गोचर की दृष्टिकोण से भी खास रहने वाला है. इस महीने बड़े-बड़े पर पर्व तो मनाए जाएंगे ही, साथ इस महीने में कई बड़े ग्रह दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं. जब भी कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है, तो इसका सबसे पहले प्रभाव राशियों पर पड़ता है. किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, तो किसी राशि के लिए यह ग्रह गोचर शुभ रहता है. आइए जानें कौन-कौन से ग्रह किस राशि में गोचर करेंगे.

शुक्र करेगा कन्या राशि में गोचर
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के मुताबिक, सबसे पहले धर्म वैभव और संपदा का कारक माने जाने वाला ग्रह शुक्र सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में 3 नवंबर को गोचर करने वाला है. इससे तीन राशियों को कर्क, कन्या और वृश्चिक को फायदा पहुंचाने वाला है.

बुध 6 नवंबर को वृश्चिक राशि में करेगा गोचर
बुद्धि और वाणी के मालिक बुध ग्रह वृश्चिक राशि में 6 नवंबर को गोचर करने वाला हैं. बुद्ध का वृश्चिक राशि में गोचर करने से वृश्चिक, कर्क, सिंह और धनु जातकों का फायदा पहुंचाने वाला है. करियर कारोबार में तरक्की मिलेगी. मन शांत रहने वाला है.

सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में करेगा गोचर
सूर्य ग्रह भी हर एक माह राशि परिवर्तन करता है. सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करने वाला है, जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से भी जानते हैं. सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर करने से वृश्चिक, मीन और धनु को लाभ पहुंचाने वाला है.

वृश्चिक राशि में 18 नवंबर को मंगल करेगा गोचर
मंगल ग्रह भी वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहा है. मंगल वृश्चिक राशि में 18 नवंबर को गोचर करेगा. इससे वृश्चिक धनु और मकर राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.

शुक्र 27 नवंबर को तुला राशि में गोचर करेगा
धन वैभव संपदा का कारक माने जाने वाला शुक्र नवंबर में ही कन्या राशि सें निकल कर तुला राशि में 27 नवंबर को गोचर करने वाला है. इससे तुला, वृश्चिक, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है. (नोट: यहां दी जानकारी मान्‍यता और ज्‍योतिष पर आधारित है. न्‍यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope Today, Zodiac Signs

[ad_2]

Source link