Home Business NPS: नेगेटिव रिटर्न देखकर घबराएंगे तो रह जाएंगे पीछे, जानिए एनपीएस के हालिया रिटर्न पर क्या एक्सपर्ट की राय

NPS: नेगेटिव रिटर्न देखकर घबराएंगे तो रह जाएंगे पीछे, जानिए एनपीएस के हालिया रिटर्न पर क्या एक्सपर्ट की राय

0
NPS: नेगेटिव रिटर्न देखकर घबराएंगे तो रह जाएंगे पीछे, जानिए एनपीएस के हालिया रिटर्न पर क्या एक्सपर्ट की राय

[ad_1]

हाइलाइट्स

एनपीएस भारत सरकार द्वारा समर्थित पेंशन स्कीम है.
इसमें आपको 60 फीसदी राशि एकमुश्त मिल जाती है.
40 फीसदी फंड से आपको एन्युटी खरीदनी होती है.

नई दिल्ली. नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश के वैसे तो कई फायदे हैं लेकिन बाजार से जुड़ी स्कीम होने के कारण कई बार इसमें रिटर्न नेगेटिव आने लगता है. इससे कई निवेशक घबरा जाते हैं और एनपीएस में अपना योगदान घटाने लगते हैं. क्या ऐसा करना सही होता है, या फिर निवेशकों को बिना डरे इसमें अपने निवेश को स्थिर रखना चाहिए. इस बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं आज इस लेख हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

नेशनल पेमेंट सिस्टम सरकार द्वारा समर्थित स्कीम है. इसमें निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी के बाद 2 फायदे मिलते हैं. एक यह कि आप तैयार हुए फंड का 60 फीसदी हिस्सा एक साथ घर ले जाते हैं. दूसरा यह कि आपको 40 फीसदी हिस्से से एन्युटी खरीदनी होती है. एन्युटी को पेंशन भी कहा जा सकता है. ये आपको हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या वार्षिक आधार पर मिलती रहती है. इससे रिटायरमेंट के बाद आपकी आर्थिक स्थिति दुरुस्त बनी रहती है. एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है इसलिए इसमें कुछ जोखिम तो रहता है लेकिन रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता को कैसे दूर करते हैं NPS जैसे एन्युटी प्लान, क्या है इसमें निवेश के फायदे?

नेगेटिव रिटर्न के पीछे क्या वजह
अब बात उस मुद्दे की जिसके लिए आप यहां आए हैं. एनपीएस में हमेशा आपको दमदार रिटर्न ही नहीं मिलता रहेगा. बाजार में गिरावट के दौर में एनपीएस के रिटर्न में गिरावट देखने को मिलेगी. केफिनटेक के एमडी व सीईओ सत्या नडेला लिखते हैं कि पिछले कुछ सालों में जिस तरह म्यूचुअल फंड्स नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं लगभग वैसा ही हाल एनपीएस का भी रहा है. हालांकि, वह कहते हैं कि इससे निवेशकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि इक्विटी और डेट मार्केट ने हाल के समय में अंडरपरफॉर्म किया है इसलिए आपको एनपीएस में निवेश बढ़ाते रहना चाहिए. उनका मानना है कि लोगों को एनपीएस को एक एसआईपी की तरह ही देखना चाहिए. बकौल नडेला, हाल के समय में जो एमएफ के रिटर्न में गिरावट दिखी उसका मुख्य कारण बाजार का लॉर्ज कैप शेयरों की तरफ झुकना है. उन्होंने कहा कि जब भी बाजार में ऐसा होता है इक्विटी से जुड़ी स्कीम नीचे जाती ही हैं.

क्या करें निवेशक
उनका कहना है कि निवेशकों को बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए और एनपीएस में अपने निवेश को बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनपीएस के रिटर्न में गिरावट से परेशान होने की बजाय उसके फायदों को ध्यान में रखकर निवेश करते रहना चाहिए ताकि भविष्य में आपको पैसों की चिंता का सामना न करना पड़े.

Tags: Business news, Business news in hindi, Investment tips, National pension, NPS, Pension scheme

[ad_2]

Source link