ऐप पर पढ़ें
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 300 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
एनटीपीसीय भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो चुकी है और 2 जून 2023 को समाप्त होगी। आगे आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें पढ़ सकते हैं।
रिक्तियों का ब्योरा :
इलेक्ट्रिकल – 120 पद
मैकेनिकल – 120 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटैशन – 60 पद
आवेदन योग्यता –
अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा के लिए यहां दिया जा रहा विस्तृत नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया के तहत शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मैनेजमेंट इसके लिए ऑनलाइन स्क्रनिंग/शॉर्टलिस्टिंग या सेलेक्शन टेस्ट आयोजित कर सकता है।
NTPC Recruitment 2023 Notification
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों 300 रुपए का नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसके साथ ही एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।