NVS TGT 2022 Admit Card: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने NVS TGT के पदों पर हुई परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
डायेक्ट भर्ती अभियान 2022-23/स्पेशल भर्ती अभियान 2022-23 के तहत अधिसूचित TGT और Miscellaneous कैटेगरी के टीचर्स के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 नवंबर से 30 नवंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 12 दिसंबर, 2022 तक आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार ऑब्जेक्शन दर्ज करेंगें, उन्हें बता दें, प्रति प्रश्न के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 1000 रुपये देने होंगे। फीस का भुगतान 10 दिसंबर, 2022 तक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। बता दें, फीस का रिफंड क्रेडिट/डेबिट कार्ड अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ही भुगतान करें।
NVS Answer Key 2022: Direct link
NVS Answer Key 2022: ऐसे चेक करें आंसर की
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- ‘NVS Answer Key 2022 for TGT’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
नवोदय विद्यालय समिति डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, स्पेशल रिक्रूटमेंट और समिति डिपार्टमेंटल भर्ती के तहत 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन शिफ्ट में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया था। परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, नॉलेज ऑफ आईसीटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, डोमेन नॉलेज एंड लैंग्वेज कॉम्पिटेंसी टेस्ट पर सवाल पूछे गए थे।