[ad_1]
Mars Atmosphere captured By Odyssey Orbiter: नासा के मार्स ओडिसी ऑर्बिटर ने हाल ही में मंगल के एक चंद्रमा के साथ-साथ उसके वायुमंडल की शानदार तस्वीर कैप्चर की है. साल 2001 में लाल ग्रह पर भेजे गए इस ऑर्बिटर ने इसके आसमान पर शानदार बादलों और धूल-कण को कैद किया है. यह नया दृश्य बिल्कुल वैसा दिखता है जैसे कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से नीचे देखने पर पृथ्वी का वायुमंडल दिखाई देता है.
नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि मंगल का आश्चर्यजनक दृश्य दुनिया भर के वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के वातावरण के बारे में नई जानकारी देने में मदद करेगा. यह तस्वीर बादल और धूल की परतों के नीचे मंगल ग्रह की सतह को दिखाती है.
अंतरिक्ष में दिखा रहस्यमयी आंखों वाला… NASA ने ली अद्भुत तस्वीर, देखकर नेटीजंस बोले WOW
ये तस्वीरें कहां से ली गईं?
ओडिसी ऑर्बिटर ने मंगल के आसमान से मई महीने में 250 मील (400 किमी) की ऊंचाई से इसकी तस्वीरें ली थीं. वस्तुत: यह वही ऊंचाई है जहां पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी के ऊपर उड़ता है. ओडिसी ऑर्बिटर के कैमरे, थर्मल एमिशन इमेजिंग सिस्टम या थीमिस (THEMIS) के संचालन के नेतृत्वकर्ता एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जोनाथन हिल ने कहा, ‘इससे पहले किसी भी मंगल अंतरिक्ष यान से ऐसी तस्वीरें नहीं मिली हैं.’

ऐसी तस्वीर लेने के पीछे का क्या उद्देश्य है?
वैज्ञानिकों ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य मंगल के वायुमंडल का अधिक विस्तृत दृश्य कैप्चर करना था. मंगल ग्रह के परिदृश्य पर कब्जा करने का उद्देश्य वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के वातावरण के मौजूदा मॉडल को बेहतर बनाने में मदद करना था. एक वैज्ञानिक जेफरी प्लॉट ने कहा, ‘मैं इसे एक क्रॉस-सेक्शन, मंगल के वातावरण के माध्यम से एक टुकड़े के रूप में देखने के बारे में सोचता हूं.’
.
Tags: Mars, Nasa, Nasa study, Space news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 16:45 IST
[ad_2]
Source link