ऐप पर पढ़ें
Bharat Ke Sabse Purane Railway Station: भारत के अलग-अलग शहरों का अपना रेलवे स्टेशन है। कई बड़े शहरों में एक से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। वहीं कुछ गांव ऐसे हैं, जहां एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं भारत के कुछ सबसे पुराने रेलवे स्टेशन के नाम। इन सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों से लोग दूसरे शहरों की ओर यात्रा करने के लिए आते हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो यहां कि सुंदर वास्तुकला के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए आते हैं।
भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन
1) हावड़ा रेलवे स्टेशन-
हावड़ा रेलवे स्टेशन भी सबसे पुराने स्टेशन है। हावड़ा जंक्शन न केवल भारत में बल्कि दुनिया के सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां भी हर दिन लाखों यात्री आते हैं। इस स्टेशन से हर दिन 600 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं।
2) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-
चांदनी चौक के पास स्थित, ये रेलवे स्टेशन लाल किले से प्रेरित है। यह उत्तरी भारत के सबसे बिजी रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस जगह पर आपको हमेशा यात्रियों की भीड़ मिलेगी।
3) भारोग रेलवे स्टेशन-
भारोग, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बसा एक छोटा रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल का दर्जा भी मिला है। इस स्टेशन का नाम कर्नल बरोग के नाम पर रखा गया था। ये स्टेशन फोटोग्राफरों खूब पसंद आएगी।
4) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-
यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है। पहले इस रेलवे स्टेशन को विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था। यहां लोग यात्रा करने के साथ ही फोटो खिंचवाने के लिए भी आते हैं। यह मुंबई का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है।
5) लखनऊ चारबाघ रेलवे स्टेशन-
लखनऊ का ये स्टेशन न केवल सबसे सुंदर है, बल्कि सबसे पुराने भारतीय रेलवे स्टेशनों में से एक है।राजस्थानी और मुगल वास्तुकला से बने इस स्टेशन के सामने एक गार्डन भी है।