Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeLife StyleOMG! कभी खाया है मशरूम गुलाबजामुन और ढोकला? पता नोट करें, यहां...

OMG! कभी खाया है मशरूम गुलाबजामुन और ढोकला? पता नोट करें, यहां मिलेंगी ये डिश और रेसिपी


रिपोर्ट – मो. सरफराज आलम

सहरसा. आपने मशरूम की सब्जी, सूप या पास्ता आदि तो खाए होंगे या सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है मशरूम से गुलाब जामुन और ढोकला भी बनाया जा सकता है? बात चौंकाने वाली है लेकिन है सच. कृषि भवन में लगाए गए दो दिवसीय किसान मेले और उद्यान प्रदर्शनी में आप आएंगे तो मशरूम के गुलाब जामुन और ढोकले मिलेंगे. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. काउंटर पर बैठी महिला किसान से लोग बार-बार मशरूम से गुलाब जामुन और ढोकला बनाने की विधि पूछते दिख रहे थे. इस मेले में कई महिला किसानों ने भाग लिया है.

कृषि विभाग के इस मेले में आईं मां वैष्णो देवी महिला खाद्य सुरक्षा समूह की सदस्य कुमारी नूतन ने बताया हम लोगों के पास तीन प्रकार के मशरूम हैं. सफेद, पिंक और ड्राय. हम लोगों ने मशरूम से कई आइटम तैयार किए हैं. गुलाब जामुन, ढोकला, बड़ी, पकौड़ी, भुजिया, पाउडर जैसे आइटमों की चर्चा भी हो रही है. वह बताती हैं अभी मार्केट से कम डिमांड है इसलिए काफी कम मात्रा में मशरूम के अलग-अलग प्रोडक्ट सप्लाई किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, तो डिमांड भी बढ़ेगी.

ताकि किसान ले सकें पूरा फायदा

नूतन ने बताया हमारे समूह से कई महिलाएं जुड़ी हैं और कोई महिला इससे जुड़ना चाहती है तो कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकती हैं. असल में किसान मेला और उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में किसानों को जागरूक करने के मकसद से किया गया है. साथ-साथ उन्हें खेती की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है. यहां किसानों की शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Mushroom



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments