[ad_1]
पवन सिंह कुंवर
काशीपुर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक कलयुगी बेटे की हैवानियत सामने आई है. इस बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता पर जानलेवा हमला किया और उनके हाथों की उंगलियां व प्राइवेट पार्ट को काट दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर की कुमाऊं कालोनी के रहने वाले किशन बहादुर ने पुलिस में अपने फौजी बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष 26 दिसंबर की शाम को उनका बेटा अर्पित थापा और उसके दोस्तों ने जान से मारने की नीयत से उन पर धारदार हथियार (पाटल) से हमला किया था. आरोपियों ने उनके बाएं हाथ की अंगुलियां और प्राइवेट पार्ट को काट दिया था.
चार लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
किशन बहादुर ने बताया कि अर्पित थापा समेत चार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. अपने बेटे के अलावा वो अन्य दो लोगों को पहचानते हैं. जबकि चौथे आरोपी को वो पहचान नहीं सके. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके मुंह को हाथ से दबाया और पैर पकड़ लिये थे. इससे वो न चिल्ला सके, और न विरोध कर सके थे. इस हमले के बाद वो सभी वहां से भाग गए थे. जब उनके भाई को घटना का पता चला, तो वो उन्हें अस्पताल ले गए. किशन बहादुर का आरोप है कि जब वो अस्पताल में भर्ती थे, तो उनके बेटे अर्पित ने उनके भतीजे विशाल थापा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी.
सेना में है आरोपी अर्पित थापा
काशीपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तत्काल सूचना नहीं दी, बल्कि वारदात के कई दिन बीत जाने के बाद सूचना दी है. प्राथमिक जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने घटना की वजह बताते हुए कहा कि पीड़ित का बेटा अर्पित थापा सेना में है. वो अपने पिता से अलग रहता है. किसी बात को लेकर इनका आपस में मनमुटाव रहता था और अर्पित उन पर शक करता था. मामले में डॉक्टरों के बयान दर्ज करने के बाद और अन्य जांच पूरी करने के बाद एफआईआप दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Father murder, Kashipur News, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 19:28 IST
[ad_2]
Source link