Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeWorldOMG! बीच हवा में पायलट की तबीयत हुई खराब, पैसेंजर ने कराई...

OMG! बीच हवा में पायलट की तबीयत हुई खराब, पैसेंजर ने कराई लैंडिंग और फिर…


बोस्टन. इन दिनों अलग-अलग जगहों से फ्लाइट संबंधित घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो बेहद हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक घटना अमेरिका की है, जहां आसमान में उड़ रहे विमान का पायलट अचानक से बीमार हो गया. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक छोटे विमान के पायलट की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद विमान में सवार एक यात्री ने फ्लाइट को उड़ाना शुरू कर दिया. हालांकि यह विमान अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान में सवार यात्री ने उड़ाई फ्लाइट
यह घटना शनिवार दोपहर मैसाचुसेट्स के वेस्ट टिसबरी में मार्था वाइनयार्ड हवाई अड्डे के पास हुई. मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने कहा कि 79 वर्षीय पुरुष पायलट की विमान के लैंडिंग के वक्त हालत खराब हो गई थी. द पोस्ट ने राज्य पुलिस के हवाले से कहा, ‘दुर्घटना के दौरान रनवे के बाहर विमान की मुश्किलों से भरी लैंडिंग हुई. जिससे विमान का बायां पंख आधा टूट दया. हालांकि, अधिकारियों ने विमान में सवार किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं बताया और कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद पायलट को आनन-फानन में बोस्टन अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ेंः पानी पीने से मर सकता है इंसान? 1 घंटे में 6 बोतल पानी पी गया बच्चा, मौत से हो गया सामना! ऐसे बची जान

अचानक से पायलट की हो गई तबीयत खराब
द पोस्ट ने पुलिस के हवाले से बताया कि महिला यात्री को कोई चोट नहीं आई और उसे स्थानीय अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि साल 2006 का पाइपर मेरिडियन हवाई जहाज शनिवार दोपहर पहले वेस्टचेस्टर काउंटी, न्यूयॉर्क से रवाना हुआ था. पुलिस ने कहा कि पायलट और यात्री दोनों कनेक्टिकट के निवासी हैं. राज्य पुलिस, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहे हैं. एफएए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनटीएसबी जांच का प्रभारी है.

24 साल पहले ऐसी ही घटना में लोगों की हो गई थी मौत
द पोस्ट ने राज्य पुलिस के हवाले से बताया कि विमान को हटा दिया गया और हवाई अड्डे पर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और दुर्घटनास्थल को साफ कर दिया गया. ऐसी ही दुर्घटना लगभग 24 साल पहले हुई थी जब एक पाइपर दुर्घटना में जॉन एफ कैनेडी जूनियर, उनकी पत्नी कैरोलिन बेसेट और उनकी बहन लॉरेन बेसेट की मार्था वाइनयार्ड के पास मौत हो गई थी.

Tags: America



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments