हाइलाइट्स
अमेरिका में पुलिस ने एक 52 साल पुराने हत्या के मामलो को सुलझाया है.
शव के पास से एक सिगरेट बट मिला था.
मर्डर करने के बाद हत्यारे ने सिगरेट पीकर सिगरेट बट को वहीं फेक दिया था.
नई दिल्ली: सीगरेट पीने (Smoking) की आदत जानलेवा है. यह तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिगरेट की मदद से किसी केस को सुलझाया जा सकता है, वह भी मर्डर केस (Murder Case). यह एक ऐसी घटना है जो एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म के लिए एकदम सही हो सकती है. हाल ही में एक मर्डर मिस्ट्री को अमेरिका में पुलिस ने 52 साल के बाद सुलझा दिया है. वह भी एक इस्तेमाल किए गए सिगरेट बट (Cigarette Butt) से.
NBC न्यूज के अनुसार दरअसल अमेरिका में एक 24 वर्षीय वरमोंट स्कूल शिक्षिका की हत्या का मामला चल रहा था. यह एक 52 साल पुराना मामला था. शव के पास से पुलिस को इस्तेमाल किए गए सिगरेट बट मिले थे. सिगरेट बट पर पाए गए डीएनए नमूने की बदौलत ही पुलिस ने इस केस को 52 साल बाद सुलझाया है. इसी सिगरेट की सहायता से पुलिस रीटा कर्रन के हत्यारे पड़ोसी तक पहुंच पाई. जिसने उसे गला घोंट कर मार दिया.
रीटा को रूममेट्स ने 19 जुलाई, 1971 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाया. हत्यारे के रूप में पहचाना गया शख्स विलियम डेरूस अपनी पत्नी के साथ रीटा के अपार्टमेंट में दो मंजिल ऊपर रहता था. लेकिन उस समय उसे कभी भी संदिग्ध नहीं माना गया था. पुलिस विभाग के जासूसी सेवा ब्यूरो के कमांडर जिम ट्राइब ने कहा है कि ‘डेरूस और उसकी पत्नी मिशेल ने यह कहते हुए एक बहाना दिया था कि वह हत्या की रात घर पर ही थे लेकिन उन्होंने कुछ भी सुना या देखा नहीं था.’
इसके बाद मामला ठंडा पर गया, लेकिन साल 1971 में मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने सबूत के रूप में एक टुकड़ा सिगरेट बट प्राप्त किया था. जिसने आज इस मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा दी. हत्यारा हत्या करने के बाद अपनी पत्नी को छोड़ बौद्ध भिक्षु बनने के लिए थाईलैंड भाग गया था. वह साल 1974 में वापस अमेरिका लौट आया था और सैन फ्रांसिस्को में रह रहा था. बाद में उसने साल 1989 में ड्रग्स का सेवन कर लिया और सैन फ्रांसिस्को के एक होटल में उसकी मौत हो गई.
हालांकि, 2014 में सिगरेट को डीएनए प्रोसेसिंग के लिए जमा किया गया था. डीएनए टेस्ट में पाया गया कि रीटा ने हत्या के दिन पहने हुए जैकेट पर डेरूस के डीएनए के साथ जुड़ा एक नमूना पाया गया. हत्या के पचास साल बाद, जांचकर्ताओं ने विलियम डीरूस की पत्नी मिशेल को मामले के बारे में कुछ और सवाल पूछने के लिए ट्रैक किया. डिटेक्टिव-लेफ्टिनेंट जेम्स ट्राइब ने कहा, ‘उसने हमें एक दिलचस्प बयान दिया. मिशेल ने कहा कि उनके पति ने लड़ाई के बाद ‘कूल डाउन वॉक’ करने के लिए हत्या की रात अपार्टमेंट से बाहर गया था. उसने उसे यह भी हिदायत दी थी कि अगर पुलिस ने उस रात के बारे में फिर कभी उससे पूछा तो वह झूठ बोलेगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Crime News
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 08:29 IST