[ad_1]
मां बनना औरतों के लिए जितना खुशी का अनुभव होता है, उससे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी होता है क्योंकि बच्चे होने के बाद उनकी जिम्मेदारी काफी ज्यादा हो जाती है. इसी वजह से आज के समय की औरतें एक बच्चे से ज्यादा नहीं चाहतीं. महंगाई के इस दौर में उनको पढ़ाना-लिखाना, जरूरतों को पूरा करना ही मुश्किल होता है, ऐसे में 1 से ज्यादा बच्चे पैदा करना औरतें सोच भी नहीं सकतीं मगर एक महिला ने शायद इन समस्याओं के बारे में ध्यान ही नहीं दिया और 28 साल (Woman pregnant for 10 years) की उम्र तक आते-आते उसने 9 बच्चों (Woman 9 kid by 28 years) को जन्म दे दिया था.
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas, USA) में रहने वाली कोरा ड्यूक (Kora Duke) की. 39 साल की कोरा अपने 42 वर्षीय पति एंड्रे (Andre Duke) के साथ रहती हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं क्योंकि 28 साल की उम्र तक उनके 9 बच्चे हो चुके थे. सबसे ज्यादा अजीबोगरीब बात ये है कि वो लगातार 10 सालों तक प्रेग्नेंट थीं. आज के वक्त में जहां औरतें बच्चे होने के बाद अपने फिगर को लेकर चिंतित हो जाती हैं, इसलिए कई बार वो मां बनना ही नहीं चाहती हैं, वहीं दूसरी ओर कोरा ने 9 बच्चे होने के बावजूद भी अपने फिगर को बखूबी मेंटेन कर रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 09:28 IST
[ad_2]
Source link