[ad_1]
बड़े Smart TV का सपना पूरा। अब बड़ा स्मार्ट टीवी कम दाम में खरीदने के लिए किसी सेल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बिना सेल के ही एक 55 इंच स्मार्ट टीवी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बस इसके लिए आपको टीवी पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना पड़ेगा। टीवी में आपको 4K डिस्प्ले के अलावा ढेर सारे OTT ऐप्स का सपोर्ट और दमदार साउंड मिलता है। कैसे और कहां मिल रहा है इतना सस्ता टीवी, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
22 हजार में मिल रहा लाख रुपये का टीवी
दरअसल हम यहां आपको Foxsky 55 inch Ultra HD (4K) LED Smart Android TV पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। इस टीवी का मॉडल नंबर 55FS-VS है और Flipkart पर यह टीवी भारी छूट के साथ मिल रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 97,990 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन यह फिलहाल यह 71,491 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 26,499 रुपये में मिल रहा है। इस टीवी पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिनका लाभ आप 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। साथ ही इस पर 2,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
मात्र ₹1250 का छोटू डिवाइस साधारण TV को भी बना देगा Smart, पॉपुलर ब्रांड ने किया लॉन्च
मान लीजिए, अगर आप इन दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो इस टीवी की प्रभावी कीमत मात्र 22,499 रुपये (₹26,499 – ₹2,000 – ₹2,000) रह जाएगी। यानी लाख रुपये के इस टीवी को ऑफर्स का लाभ लेकर आप लगभग 22 हजार रुपये में अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील! बता दें कि कल यानी 1 दिसंबर से Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale शुरू हो रही है, हो सकता है कि सेल में टीवी और भी कम कीमत में मिले।
यहां मात्र ₹9599 में मिल रहा सबसे पतला वॉटरप्रूफ 5G फोन, केवल 10 मिनट में होगा फुल चार्ज
चलिए अब बताते हैं टीवी में क्या क्या खास मिलता है
इस टीवी में 55 इंच का अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह टीवी फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें 30W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब समेत ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। टीवी में ब्लूटूथ, वाई-फाई, एचडीएमआई, यूएसबी और इथरनेट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी हैं।
(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)
[ad_2]
Source link