Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, 16GB रैम मिलेगी; देखें...

OnePlus ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, 16GB रैम मिलेगी; देखें लॉन्च डिटेल


ऐप पर पढ़ें

OnePlus का एक धाकड़ फोन बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। एक नए लीक से अपकमिंग OnePlus Ace 2 Pro के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई गई हैं। इस डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ इसके डिस्प्ले से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं।

वनप्लस ऐस 2 प्रो में ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के समान डिस्प्ले हो सकता है

लेटेस्ट लीक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन से आया है जिसने वीबो (एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट) पर डिटेल शेयर की हैं। प्लेटफॉर्म पर, टिप्स्टर ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया। जाहिर है, वनप्लस ऐस 2 प्रो की घोषणा इस साल जुलाई या अगस्त के बीच की जाएगी। वह आगे कहते हैं कि फोन का मुकाबला शाओमी के Redmi K60 Ultra मॉडल से भी होगा।

अपकमिंग फोन में मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2023 में ऐस 2 लॉन्च किया था और अब कंपनी वनप्लस ऐस 2 प्रो भी लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन 6.74 इंच के ओएलईडी पैनल को स्पोर्ट करेगा जिसमें कर्व्ड एज और पतले बेजल्स होंगे। इस स्क्रीन की सप्लाई बीओई द्वारा की जाएगी और इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। जाहिरा तौर पर, यह डिस्प्ले मूल रूप से ओप्पो रेनो 10 प्रो + मॉडल पर पेश किए गए डिस्प्ले समान होगा और साथ ही इसमें 1440 हर्ट्ड पीडब्ल्यूएम डिमिंग भी होगा।

16GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के एक ओवरक्लॉक्ड वर्जन से लैस होगा, जिसे संभवतः 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन के अन्य खास फीचर्स में, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल रियर प्राइमरी कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments