Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus और सैमसंग के फोन पर 17,600 तक की छूट, 5G स्टोर...

OnePlus और सैमसंग के फोन पर 17,600 तक की छूट, 5G स्टोर पर सबसे बड़ा ऑफर


ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में नया 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन का 5G स्टोर आपके लिए ही है। कंपनी इस 5G स्टोर पर प्रीमियम ब्रैंड्स के कुछ सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील के साथ ऑफर कर रही है। अगर आपका बजट 15 से 20 हजार रुपये के बीच का है, तो आप अमेजन 5G स्टोर से वनप्लस (OnePlus) और सैमसंग (Samsung) के फोन भी बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि इन कंपनियों के फोन 5G स्टोर से 17,600 रुपये तक के कूपन डिस्काउंट के साथ भी ऑर्डर किए जा सकते हैं।

वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 19,999  रुपये है। अमेजन 5G स्टोर पर आज यह फोन डील ऑफ द डे में उपलब्ध है। इसमें आप इस फोन को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर  5 पर्सेंट का कैशबैक और 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 17,600 रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन मे आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G

अमेजन 5G स्टोर में इस फोन को आप 24,999 रुपये की बजाय 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन पर  कंपनी 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत को 16,700 रुपये तक और कम किया जा सकता है। 

फीचर्स की बात करें को फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में दिए गया प्रोसेसर Exynos 1280 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में आपको चार कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Realme के नए फोन में 16GB रैम और 100W चार्जिंग, कैमरा और डिस्प्ले भी जबर्दस्त

(Main Image: tech advisor)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments