
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वनप्लस आजकल अपने नए इयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन बड्स को कंपनी 7 फरवरी को क्लाउड 11 ग्लोबल इवेंट में OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च करेगी। इसी बीच कंपनी ने वनप्लस बड्स प्रो 2 के लॉन्च से पहले वनप्लस बड्स प्रो की कीमत को कम कर दिया है। इन बड्स की कीमत 9,990 रुपये है। अब ये 1 हजार रुपये सस्ते हो गए हैं। प्राइस के बाद आप इन बड्स को 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह प्राइस कट वनप्लस बड्स प्रो के सभी कलर वेरिएंट्स को दिया गया है। अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, Mobikwik वॉलिट से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
वनप्लस बड्स प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस बड्स प्रो में दमदार साउंड के लिए 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के लिए 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें कंपनी ब्लूटूथ 5.2 ऑफर कर रही है। इन बड्स में कंपनी 37mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर बिना ANC 7 घंटे तक चल जाती है।
रियलमी के कोका-कोला एडिशन फोन में 108MP कैमरा, लुक भी जबर्दस्त
बड्स के चार्जिंग केस में लगी बैटरी 520mAh की है। चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C केबल सपोर्ट दिया है। यह Qi वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। चार्जिंग केस के साथ बड्स का बैटरी बैकअप 38 घंटे तक का हो जाता है। वनप्लस बड्स प्रो में कंपनी ड्यूल कनेक्शन फीचर भी दिया गया। यह इसमें दो कनेक्टेड डिवाइस के बीच आसानी से स्वैप किया जा सकता है।
(Photo: androidauthority)
[ad_2]
Source link