
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वनप्लस के फोल्डेबल फोन OnePlus Open का इंडियन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी के इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 19 अक्टूबर को है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस की इंडियन प्राइसिंग और पहली सेल डेट का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार इस फोन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है। सेल के बारे में टिपस्टर ने कहा कि यह फोन 27 अक्टूबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस का यह फोन 16जीबी रैम के साथ शानदार कैमरा सेटअप और डिस्प्ले ऑफर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 7.8 इंच का 2K Inner AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में दिया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के आउटर AMOLED डिस्प्ले की बात करें, तो यह 6.31 इंच का हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाले दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। वनप्लस का यह फोन 16जीबी LPDDR5x रैम और 256जीबी के UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें, तो अफवाह है कि यह फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एर 64 मेगापिक्सल के पेरिस्कोप लेंस से लैस होगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह 4800mAh की होगी। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा।
सैमसंग का तगड़ा ऑफर, MRP से सस्ते हुए गैलेक्सी A सीरीज के ये धांसू फोन
(Photo: media.techz)
[ad_2]
Source link