Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus का यह 5G फोन हुआ सस्ता, इंटरनेट यूज करने के लिए...

OnePlus का यह 5G फोन हुआ सस्ता, इंटरनेट यूज करने के लिए मिलेगा फ्री डेटा


ऐप पर पढ़ें

अमेजन की धांसू डील में वनप्लस का फोन बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस डील में जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर है। अमेजन का यह ऑफर OnePlus Nord 3 5G पर दिया जा रहा है। 16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में यह 31,750 रुपये तक सस्ता हो सकता है। कंपनी यूजर्स को 2 हजार रुपये का अडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। 

HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। बात करें जियो यूजर्स की तो इस फोन को खरीदने पर उन्हें अलग से 4G/5G डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस फोन में अपने जियो नंबर को यूज करना होगा और फ्री डेटा के लिए 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान को सब्सक्राइब कराना होगा। ऑफर के बारे में ज्यादा डीटेल आप अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेड के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट ऑफर कर रही है।

सैमसंग का सबसे बड़ा ऑफर, 41 हजार वाले 5G फोन पर 25,500 रुपये की छूट

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। खास बात है कि फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments