ऐप पर पढ़ें
अमेजन एक बार फिर अपने सबसे महंगे 5G फोन- OnePlus 10 Pro पर जबर्दस्त लिमिटेड टाइम डील दे रहा है। इस डील के तहत आप फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 71,999 रुपये की बजाय 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 6 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 18,050 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
वनप्लस 10 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह पावरफुल फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आने वाले 6.7 इंच के Fluid AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।
5,999 रुपये में खरीदें Nokia का धांसू फोन, Jio यूजर्स को अलग से 4 हजार रुपये का फायदा
फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 50 वॉट की AIRVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ओएस की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।