Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus की समर सेल में धमाकेदार डील, जियो यूजर्स की मौज, 9...

OnePlus की समर सेल में धमाकेदार डील, जियो यूजर्स की मौज, 9 मई तक कमाल का ऑफर


ऐप पर पढ़ें

अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल्स के बीच OnePlus भी यूजर्स के लिए धमाकेदार समर सेल लेकर हाजिर है। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव इस सेल में आप वनप्लस के स्मार्टफोन्स को बेस्ट डील और ऑफर में खरीद सकते हैं। अगर आप 20 हजार रुपये से कम में वनप्लस का फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए धांसू डील है। 9 मई तक चलने वाली इस सेल में आप लेटेस्ट OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं, तो आपको 3500 रुपये का फायदा होगा। इसके लिए जियो प्लस के 399 रुपये वाले प्लान का सब्सक्रिप्शन जरूरी है। 

इसके अलावा कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को दो महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही आपको इस फोन के साथ 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। रेड कॉइन्स के लिए साइन इन करने पर आपके 600 रुपये और बच सकते हैं। 

वनप्लस नॉर्ड CE 3  लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में आपको 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा। वनप्लस का यह फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।

अमेजन की डील में सस्ता हुआ Vivo का 5G फोन,18 हजार से ज्यादा का फायदा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शमिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments