Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus के तगड़े फोन पर सबसे बड़ी डील! MRP से ₹28 हजार...

OnePlus के तगड़े फोन पर सबसे बड़ी डील! MRP से ₹28 हजार तक सस्ते में खरीदें


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम टेक ब्रैंड OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन पर सबसे बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और इसे ओरिजनल कीमत के मुकाबले 28,000 रुपये से ज्यादा सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह बंपर डील OnePlus 10R 5G पर मिल रही है और इस स्मार्टफोन को अब तक की सबसे कम कीमत में लिस्ट किया गया है। ध्यान रहे, डिवाइस कंपनी की अफॉर्डेबल Nord-सीरीज का हिस्सा नहीं है यानी कि इसके कैमरा से लेकर हार्डवेयर और परफॉर्मेंस तक सब दमदार है।

वनप्लस फोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन की ओर से ऑफर किया जा रहा है। अमेजन पर 4 मई से Great Summer Sale शुरू हो रही है लेकिन उससे पहले ही चुनिंदा डिवाइसेज और स्मार्टफोन्स पर Kickstarter Deals ऑफर की गई हैं। यही वजह है कि OnePlus 10R 5G पर ओरिजनल कीमत के मुकाबले 8,000 रुपये का तो फ्लैट डिस्काउंट ही दिया जा रहा है। इस प्रीमियम फोन को यूजर्स अब मिडरेंज प्राइस पर खरीद सकते हैं। 

सब कुछ सस्ता! अमेजन पर आ रही है Great Summer Sale, ये रही टॉप ऑफर्स की लिस्ट

कम कीमत पर ऐसे खरीदें OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। अमेजन किकस्टार्टर डील के साथ इसे 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद प्लेटफॉर्म पर 30,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI Bank, Kotak Bank और चुनिंदा अन्य बैंक्स के डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में OnePlus 10R 5G पर 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट मिल रही है। 

ग्राहक यह स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं। वहीं, अगर इसे खरीदते वक्त पुराना फोन बदलना चाहें तो 19,700 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी मिल जाएगा। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। सभी ऑफर्स का पूरा फायदा मिलने की स्थिति में फोन 28,000 रुपये से ज्यादा सस्ते में मिल सकता है। यह डिवाइस फॉरेस्ट ग्रीन, सिएरा ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

सबसे सस्ते OnePlus फोन पर सबसे बड़ी छूट, 19 हजार रुपये तक का कुल डिस्काउंट

ऐसे हैं OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के इस प्रीमियम फोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला IRIS डिस्प्ले मिलता है, जो 2400×1080 पिक्सल फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है। OnePlus 10R 5G में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ 12GB तक रैम मिलती है। फोन में 256GB तक स्टोरेज का फायदा मिल जाता है। Android 12 पर आधारित OxygenOS के साथ आने वाले डिवाइस को हाल ही में Android 13 अपडेट मिला है। 

OnePlus 10R 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन Sony IMX766 सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन की बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ केवल 32 मिनट में इसे जीरो से 100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments