Home Tech & Gadget OnePlus के नए इयरबड्स का धांसू लुक आया सामने, मिलेगा दमदार साउंड

OnePlus के नए इयरबड्स का धांसू लुक आया सामने, मिलेगा दमदार साउंड

0
OnePlus के नए इयरबड्स का धांसू लुक आया सामने, मिलेगा दमदार साउंड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वनप्लस आजकल अपने नए इयरबड्स- Nord Buds 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बड्स की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है इसी बीच टिपस्टर OnLeaks और माई स्मार्ट प्राइस ने इन बड्स के ऑफिशियल 5K CAD रेंडर्स को शेयर कर दिया है। शेयर किए गए रेंडर्स में इन बड्स के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। रेंडर्स के अनुसार इन इयरबड्स के साथ कंपनी पेबल चार्जिंग केस ऑफर करने वाली है। 

यह पेबल केस ग्लॉसी लिड कवर और मैट फिनिश के साथ आएगा। यहां आपको कंपनी की ब्रैंडिंग भी देखने को मिलेगी। नए इयरबड्स इन-इयर और स्टेम डिजाइन वाले हैं। कुछ दिन पहले वनप्लस बड्स नॉर्ड 3 को BIS और FCC पर भी देखा गया था। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन बड्स में ड्यूल ड्राइवर सेटअप ऑफर करने वाली है, जो 10.4mm के वूफर और 6mm के ट्वीटर के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इन नए बड्स में 48dC ANC के साथ IP55 रेटिंग ऑफर करने वाली है। 

24 से 43 इंच तक की साइज में आए Nokia के नए स्मार्ट TV, शानदार हैं फीचर

कंपनी के नए बड्स, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। बड्स 2 के फीचर की बात करें तो इनमें 12.4mm के ड्राइवर यूनिट ऑफर कर रही है। ये इन बड्स की साउंड क्वॉलिटी को जबर्दस्त बनाते हैं। इनमें आपको 25dB ANC भी मिलेगा।

शानदार कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए बड्स में कंपनी ड्यूल माइक सेटअप रे साथ AI पावर्ड अडवांस क्लियर कॉल फीचर दे रही है। ये बड्स शानदार बैटरी लाइफ भी ऑफर करते हैं। इनमें आपको ANC के साथ 27 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं बिना ANC ये 36 घंटे तक चलते हैं। नॉर्ड बड्स 2 IP55 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट रेटिंग ऑफर करता है।

[ad_2]

Source link